Last Updated: Tuesday, May 27, 2014, 21:40
नई दिल्ली : स्टाकिस्टों की लगातार बिकवाली के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोने के भाव 170 रुपये की गिरावट के साथ 10 माह के निचले स्तर 28,100 रुपये प्रति दस ग्राम आ गये। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं द्वारा लिवाली समर्थन नही मिलने से चांदी के भाव 50 रुपये टूट कर 41,400 रुपये किलो रह गये।
स्टाकिस्टों की लगातार बिकवाली से बाजार में मंदी का दौर जारी रहा। यह रूख रिजर्व बैंक द्वारा पिछले सप्ताह चुनिंदा कारोबारी समूहों के लिए स्वर्ण आयात के नियमों में ढीलाई दिये जाने के कारण रहा। बाजार सूत्रों के अनुसार रिजर्व बैंक ने निर्यात को बढावा देने के मकसद से सोने की खरीद के लिए इन मानकों में ढीलाई दी। उन्होंने बताया कि आभूषण निर्माता और फुटकर कारोबारियों की मांग में कमी आई। क्योंकि यह सोने के दामों में और गिरावट की उम्मीद कर रहे है। रिजर्व बैंक ने पिछले साल जुलाई में बढते हुए चालू खाता घाटे पर लगाम कसने और रूपये की गिरावट को रोकने के लिए सोने के आयात पर कडे प्रतिबंध लगाये थे।
केन्द्रीय बैंक ने आयात को निर्यात से जोडते हुए 20: 80 का फार्मूले का सुझाव दिया था। ये सुविधा केवल चुनिंदा बैंकों को उपलब्ध थी। तथा अन्य प्रतिष्ठानों को इससे अलग रखा गया। यूरो के एक सप्ताह के सबसे निचले स्तर तक लुढक जाने से विदेशी बाजारों में सोने के दामों में गिरावट आई। इससे सोने के सुरक्षित निवेश होने का आकृष्ण भी घट गया। इन कारकों ने भी घरेलू बातार में मंदी को बढाया।
सिंगापुर में सोने के भाव 0.6 प्रतिशत घटकर 1285.50 डॉलर और चांदी के भाव 0.6 प्रतिशत की गिरावट के साथ 19.31 डालर प्रति औंस रहे। दिल्ली में सोना 99.9 और 99.5 शुद्ध के भाव 170 रूपये की गिरावट के साथ 28,100 रूपये और 27,900 रूपये प्रति दस ग्राम बंद हुए। गिन्नी के भाव पूर्वस्तर 24800 रूपये प्रति आठ ग्राम पर स्थिर बने रहे।
चांदी तैयार के भाव 50 रूपये टूटकर 41,400 रुपये और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 130 रूपये की हानि के साथ 40,770 रुपये किलो बंद हुए। चांदी सिक्का के भाव पूर्वस्तर 78000 से 79000 रूपये प्रति सैंकडा अपरिवर्तित बंद हुए।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, May 27, 2014, 21:40