सोना 28000 रुपए से आया नीचे, चांदी भी नरम

सोना 28000 रुपए से आया नीचे, चांदी भी नरम

नई दिल्ली : वैश्विक बाजारों में कमजोरी के रख को देखते हुए स्टाकिस्टों की सतत बिकवाली से बीते सप्ताह सर्राफा बाजार में सोने की कीमतें 28,000 रुपये के स्तर के नीचे 11 माह के निम्न स्तर 27,400 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर तक लुढ़क गया। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं के कमजोर उठान के कारण चांदी की कीमत में भी गिरावट आई।

बाजार सूत्रों ने कहा कि यूक्रेन में तनाव कम होने और सकारात्मक अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों ने फेडरल रिजर्व के लिए मौद्रिक प्रोत्साहन कम करने की स्थिति बना दी जिससे सुरक्षित निवेश के रूप में बहुमूल्य धातु की मांग घट गई जिससे विदेशों में कमजोरी का रख दिखाई दिया। इस कमजोरी के रख के अनुरूप सोने की कीमतों में निरंतर गिरावट आई।

घरेलू मोर्चे पर कीमतों का रख तय करने वाले बाजार न्यूयार्क में सोना 3.6 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,246 डॉलर प्रति औंस रह गया, जो 13 सितंबर के बाद की सबसे बड़ी गिरावट है। चांदी की कीमत भी 3.8 प्रतिशत की गिरावट के साथ 18.68 डॉलर प्रति औंस रह गई जो 21 मार्च के बाद की सबसे बड़ी गिरावट है। उन्होंने कहा कि घरेलू मोर्चे पर आभूषण निर्माताओं की सुस्त मांग तथा चीन में मांग धीमी पड़ने से भी बाजार धारणा प्रभावित हुई।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में स्टॉकिस्टों की बिकवाली से 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत कमजोरी दर्शाती 28,270 रपये और 28,070 रुपये प्रति 10 ग्राम पर शुरू हुई और आगे और गिरावट के साथ 27,400 रुपये और 27,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई।

यह पिछले वर्ष जुलाई के बाद की सबसे बड़ी गिरावट है। गिन्नी के भाव भी घटकर 24,600 रुपये रह गए, जो पिछले सप्ताह 24,800 रुपये प्रति 8 ग्राम पर बंद हुए थे। चांदी तैयार की कीमत 1,150 रुपये की गिरावट के साथ 40,350 रुपये प्रति किग्रा और साप्ताहिक डिलीवरी की कीमत 1,210 रपये की गिरावट के साथ 39,590 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई। जबकि चांदी सिक्कों की कीमत 1,000 रुपये की गिरावट के साथ लिवाल 77,000 रुपये और बिकवाल 78,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर बंद हुई।

(एजेंसी)

First Published: Sunday, June 1, 2014, 11:40

comments powered by Disqus