Last Updated: Tuesday, November 5, 2013, 18:26
नई दिल्ली : कमजोर वैश्विक रुख के बीच सुस्त मांग के कारण लगातार सातवें दिन भी सोना कीमतों में गिरावट का रख कायम रहा और राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को इसकी कीमत 200 रुपए की गिरावट के साथ 31,100 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गई।
औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं के कम उठान के कारण चांदी की कीमत भी 500 रुपए की गिरावट के साथ 48,500 रुपए प्रति किग्रा रह गई।
बाजार सूत्रों ने कहा कि सुस्त मांग के अलावा विदेशी बाजारों में कमजोरी के रुख से मुख्यत: सोने और चांदी की वायदा कीमतों पर दबाव रहा।
घरेलू बाजार में कीमत का रख तय करने वाले बाजार, लंदन में सोने की कीमत 2.20 डालर की गिरावट के साथ 1,312.40 डॉलर प्रति औंस तथा चांदी की कीमत 0.12 प्रतिशत की गिरावट के साथ 21.63 डॉलर प्रति औंस रह गई।
घरेलू मोर्चे पर सोना 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता की कीमत विगत छह सत्रों में 1,270 रुपए की गिरावट दर्ज करने के बाद आज 200.200 रुपए की गिरावट के साथ क्रमश: 31,100 रुपए और 30,900 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गई। गिन्नी की कीमत 100 रुपए की गिरावट के साथ 25,200 रुपए प्रति 8 ग्राम रह गयी। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, November 5, 2013, 18:26