11 माह के निचले स्तर पर पहुंचा सोना, चांदी में भी गिरावट

11 माह के निचले स्तर पर पहुंचा सोना, चांदी में भी गिरावट

नई दिल्ली : विदेशों में कमजोर रूख के बीच मांग में कमी के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों का गिरना लगातार चौथे दिन भी जारी रहा। आज इसके भाव 200 रूपये और टूटकर 11 माह के निचले स्तर 27,500 रूपये प्रति दस ग्राम रह गये।

आभूषण निर्माताओं और फुटकर मांग कमजोर पड़ने और वायदा बाजार में नरमी के रूख से भी सोने में गिरावट को बल मिला। इसी प्रकार चांदी के भाव भी लगातार पांचवे दिन दबाव में रहे। आज इसके भाव 500 रूपये लुढ़ककर 40,500 रूपये प्रति किलो रह गए।

बाजार सूत्रों के अनुसार सोने में और गिरावट आने की संभावना के चलते खरीदार बाजार से दूर रहे। सिंगापुर में सोने के भाव 0.5 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1251.86 डालर प्रति औंस रहे जो 4 फरवरी के बाद का निचला स्तर है। चांदी के भाव 0.9 प्रतिशत गिरकर 18.85 डालर प्रति औंस रह गये जो एक मई के बाद का निचला स्तर हे।

दिल्ली में सोना 99.9 और 99.5 शुद्ध के भाव 200 रूपये की गिरावट के साथ क्रमश: 27,500 रूपये और 37,300 रूपये प्रति दस ग्राम बंद हुए। गिन्नी के भाव पूर्वस्तर 24,600 रूपये प्रति आठ ग्राम अपरिवर्तित बंद हुए।

चांदी तैयार के भाव 500 रूपये की गिरावट के साथ 40,500 रूपये और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 360 रूपये टूटकर 39,990 रूपये किलो बंद हुए। चांदी सिक्का के भाव 2000 रूपये की गिरावट के साथ 75,000 से 76000 रूपये प्रति सैंकड़ा बंद हुए। (एजेंसी)

First Published: Thursday, May 29, 2014, 21:26

comments powered by Disqus