Last Updated: Thursday, April 24, 2014, 18:53
नई दिल्ली : शेयरों ने इस साल अभी तक निवेशकों को सोने और चांदी से अधिक रिटर्न या प्रतिफल दिया है। 2014 में अभी तक बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 8 फीसदी चढ़ा है। इस अवधि में सोने की कीमतों में 2.14 प्रतिशत का इजाफा हुआ। वहीं चांदी की कीमतों में एक प्रतिशत की गिरावट आई। 31 दिसंबर, 2013 को सोना 29,800 रुपये प्रति दस ग्राम था, जो कल तक बढ़कर 30,440 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया। वहीं चांदी 31 दिसंबर को 43,755 रुपये किलोग्राम पर थी। कल यानी 23 अप्रैल को चांदी का भाव 43,300 रुपये प्रति किलोग्राम था।
वहीं दूसरी ओर बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 31 दिसंबर को 21,170.68 अंक पर था, जो कल अपने सर्वकालिक उच्च सतर 22,876.54 अंक पर पहुंच गया। एक दशक से अधिक तक शेयरों को पछाड़ने वाला सोना अब नीचे खिसक रहा है। लगातार दो साल से शेयर निवेशकों को सोने से अधिक रिटर्न दे रहे हैं।
बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि शेयरों की तुलना में सोने का कमजोर प्रदर्शन इस वजह से है कि विदेशी कोषों ने भारतीय शेयरों में जमकर निवेश किया है। उनका कहना है कि लोकसभा चुनाव के बाद एक मजबूत व सुधार समर्थक सरकार आने की उम्मीद में शेयर बाजार की धारणा में सुधार हुआ है। निवेशकों को उम्मीद है कि भारतीय अर्थव्यवस्था की स्थिति सुधरेगी व महंगाई घटेगी।
ऑगमेंट फाइनेंशियल सर्विसेज के संस्थापक व सीईओ गजेंद्र नागपाल ने कहा, वैश्विक स्तर पर उभरते बाजारों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। इसके अलावा घरेलू निवेशकों को चुनाव नतीजों का इंतजार है। विदेशी संस्थागत निवेशक भारतीय शेयरों में काफी पैसा लगा रहे हैं। इन सभी से बाजार को समर्थन मिला है।
विश्व अर्थव्यवस्था में सुधार से अब खुदरा निवेशक फिर से जोखिम उठाने को तैयार हैं। पिछले साल सेंसेक्स ने निवेशकों को 9 फीसदी का रिटर्न दिया था, जबकि सोने की कीमतों में करीब 3 फीसदी की गिरावट आई थी। वहीं दूसरी ओर चांदी 24 प्रतिशत तक लुढ़क गई थी। 2012 में सेंसेक्स 25 फीसदी मजबूत हुआ था, जबकि सोने के दाम 12.95 प्रतिशत चढ़े थे। इस दौरान चांदी कीमतों में 12.84 फीसदी का इजाफा हुआ था।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, April 24, 2014, 18:53