बिकवाली, कमजोर वैश्विक संकेतों से सोना, चांदी टूटा

बिकवाली, कमजोर वैश्विक संकेतों से सोना, चांदी टूटा

बिकवाली, कमजोर वैश्विक संकेतों से सोना, चांदी टूटाज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली : कमजोर वैश्विक संकेतों और स्टॉकिस्टों की भारी बिकवाली से स्थानीय सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना और चांदी में गिरावट का रूख देखा गया। स्थानीय बाजार में सोना 315 रुपये टूटकर 31,500 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया जबकि कमजोर उठाव से चांदी 850 रुपये लुढ़ककर 48,000 रुपये किलो रह गई।

व्यापारियों ने कहा कि कमजोर वैश्विक संकेतों से स्टॉकिस्टों की भारी बिक्रवाली से सोना और चांदी में गिरावट रही। अमेरिका की आर्थिक स्थिति में सुधार आने और उसके बाद फेडरल रिजर्व बैंक द्वारा उदार मौद्रिक नीति से कदम वापस खींचने की शुरुआत किए जाने की आशंकाओं से भी धारणा प्रभावित रही। इससे इस कीमती धातु में बेहतर निवेश विकल्प के तौर पर मांग कमजोर पड़ेगी।

न्यूयार्क में सोने का भाव 15.70 डालर यानी 1.22 प्रतिशत घटकर 1,266.20 डालर प्रति औंस रह गया जबकि चांदी 3.04 प्रतिशत घटकर 20.70 डालर प्रति औंस पर बोली गई। घरेलू बाजार में भी इस गिरावट का असर रहा।
घरेलू बाजार में सोना 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता प्रत्येक 315 रुपये टूटकर क्रमश 31,500 रुपये और 31,300 रुपये प्रति दस ग्राम रह गए। कल इसमें 915 रुपये की तेजी दर्ज की गई थी। सोना गिन्नी हालांकि, 25,200 रुपये प्रति आठ ग्राम पर स्थिर रही।

चांदी तैयार 850 रुपये घटकर 48,000 रुपये किलो रह गई। साप्ताहिक डिलीवरी चांदी 740 रुपये घटकर 47,310 रुपये किलो रही। इस सफेद धातु में कल 160 रुपये की गिरावट आई थी। चांदी सिक्का प्रति सैकड़ा लिवाली 85,000 और बिकवाली 86,000 रुपये पर 1,000 रुपये प्रति सैकड़ा घट गया।

First Published: Wednesday, November 13, 2013, 18:20

comments powered by Disqus