वैश्विक रूख से सोना और चांदी में गिरावट जारी

वैश्विक रूख से सोना और चांदी में गिरावट जारी

नई दिल्ली : आभूषण विक्रेताओं की कमजोर मांग के बीच वैश्विक रख में नरमी से आज राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत 100 रुपये टूटकर 27,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गईं। चांदी भी 500 रुपये टूटकर 40,350 रुपये प्रति किलो रह गई।

व्यापारियों ने कहा कि सोने की कीमतों में गिरावट वैश्विक बाजारों में नरम रुख के अनुरूप रही क्योंकि यूक्रेन में तनाव घटने के संकेतों से सोने की मांग ढीली पड़ी है। इसके अलावा, आभूषण निर्माताओं व छोटे ग्राहकों के बीच कमजोर मांग से भी कीमतों पर असर पड़ा।

न्यूयार्क में सोने की कीमतें 0.9 प्रतिशत घटकर 1,246 डालर प्रति औंस पर आ गईं, जबकि चांदी 1.7 प्रतिशत टूटकर 18.68 डालर प्रति औंस रही। दिल्ली में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 100-100 रुपये टूटकर क्रमश: 27,400 रुपये और 27,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। कल सोने का भाव स्थिर रहा था।

गिन्नी भी 24,600 प्रति नग (8 ग्राम) के स्तर पर टिकी रही। चांदी तैयार का भाव 500 रुपये टूटकर 40,350 रुपये प्रति किलो रह गई और साप्ताहिक डिलीवरी का भाव 460 रुपये घटकर 39,590 रुपये प्रति किलो रह गया। वहीं चांदी का सिक्का 77,000 रुपये (लिवाली) और 78,000 रुपये (बिकवाली) प्रति सैकड़ा पर स्थिर रहा। (एजेंसी)

First Published: Saturday, May 31, 2014, 19:18

comments powered by Disqus