Last Updated: Wednesday, January 1, 2014, 19:51
नई दिल्ली : दिल्ली सर्राफा बाजार में नए साल की शुरूआत अच्छी रही। आगामी शादी विवाह सीजन के मद्देनजर मौजूदा निचले स्तर पर लिवाली के चलते सोने के भाव आज 225 रुपए की तेजी के साथ 30025 रुपए प्रति दस ग्राम बोले गये। वहीं चांदी के भाव 45 रुपए सुधर कर 43800 रुपए प्रति किलो हो गये।
बाजार सूत्रों के अनुसार आगामी शादी विवाह सीजन के कारण स्थानीय ग्राहकों द्वारा मौजूदा निचले स्तर पर लिवाली के चलते सोने, चांदी में तेजी आई। स्थानीय बाजार में सोना 99.9 और 99.5 शुद्ध के भाव 225 रुपए की तेजी के साथ 30025 और 29825 रुपए प्रति दस ग्राम बंद हुए। गिन्नी के भाव पूर्वस्तर पर 25100 रुपए प्रति आठ ग्राम अपरिवर्तित बंद हुए।
चांदी तैयार के भाव 45 रुपए की तेजी के साथ 43800 रुपए और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 5 रुपए सुधर कर 43960 रुपए प्रति किलो बंद हुए। वहीं मौजूदा उच्चतर पर मांग कमजोर पड़ने से चांदी सिक्का के भाव 1000 रुपए की गिरावट के साथ 84000:85000 रुपए प्रति सैकड़ा बंद हुए। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 1, 2014, 19:51