Last Updated: Saturday, May 3, 2014, 18:35
नई दिल्ली : मजबूत वैश्विक रूख के बीच मौजूदा शादी-विवाह सीजन के मद्देनजर स्टाकिस्टों की लिवाली के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोने के भाव 320 रूपये की तेजी के साथ 30,710 रूपये प्रति दस ग्राम बोले गये। वहीं औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की भारी लिवाली से चांदी के भाव तीन दिन की गिरावट के बाद 1050 रूपये की तेजी के साथ 42,700 रूपये प्रति किलो हो गये।
बाजार सूत्रों के अनुसार मौजूदा शादी-विवाह सीजन के कारण स्टाकिस्टों की भारी लिवाली के चलते सोने और चांदी की कीमतों में पुन: उछाल आया। न्यूर्याक में सोने के भाव 1.5 प्रतिशत की तेजी के साथ 1302.90 डालर और चांदी के भाव 2.6 प्रतिशत चढकर 19.54 डालर प्रति औंस हो गये।
घरेलू बाजार में सोना 99.9 और 99.5 शुद्ध के भाव 320 रूपये की तेजी के साथ क्रमश: 30,710 रूपये और 30,510 रूपये प्रति दस ग्राम बंद हुए। गिन्नी के भाव 100 रूपये चढकर 25100 रूपये प्रति आठ ग्राम बंद हुए। चांदी तैयार के भाव 1050 रूपये की तेजी के साथ 42,700 रूपये और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 1105 रूपये चढ़कर 42,080 रूपये किलो बंद हुए। सीमित कारोबार के दौरान चांदी सिक्का के भाव पूर्वस्तर 80,000 से 81000 रूपये प्रति सैंकड़ा अपरिवर्तित बंद हुए। (एजेंसी)
First Published: Saturday, May 3, 2014, 18:35