Last Updated: Friday, February 28, 2014, 15:02
नई दिल्ली : सरकार ने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) द्वारा संचालित पेंशन योजना में न्यूनतम 1,000 रुपये प्रतिमाह की पेंशन सुनिश्चित करने वाले प्रस्ताव को आज मंजूरी दे दी। इससे 28 लाख पेंशनभोगी कर्मचारियों को अगले वित्त वर्ष से फायदा होगा।
केन्द्रीय मंत्रिमंडल की आज हुई बैठक में ईपीएफओ द्वारा संचालित कर्मचारी पेंशन योजना-95 (ईपीएस-95) योजना में न्यूनतम पेंशन 1,000 रुपये करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी। इससे पहले इसी माह के शुरू में ईपीएफओ के केन्द्रीय न्यासी मंडल ने 5 फरवरी को हुयी बैठक में ईपीएस-95 में संशोधन के इस आशय के प्रस्ताव को स्वीकृति दी थी।
इस प्रस्ताव को केन्द्रीय मंत्रिमंडल के सामने रखा गया था क्योंकि इसके लिए धन की व्यवस्था सरकार को करनी है। वर्ष 2014-15 से ईपीएस-95 के तहत सेवानिवृत्त कर्मचारियों को कम से कम 1,000 रुपये मासिक पेंशन सुनिश्चित करने के लिए सरकार को 1,217 करोड़ रुपये का अतिरिक्त प्रावधान करना होगा। पेंशनभोगी कर्मचारियों को आगामी 1 अप्रैल से इस फैसले का फायदा होगा। इस प्रस्ताव को वित्त मंत्रालय ने पहले ही मंजूरी दे रखी है। (एजेंसी)
First Published: Friday, February 28, 2014, 15:02