सरकार ने सोना, चांदी के शुल्क मूल्य में कटौती की । government cuts charges of gold, silver price

सरकार ने सोना, चांदी के शुल्क मूल्य में कटौती की

सरकार ने सोना, चांदी के शुल्क मूल्य में कटौती कीनई दिल्ली : सरकार ने सोना तथा चांदी के आयात के लिए शुल्क मूल्य कम कर दिया है। सोने का शुल्क मूल्य घटाकर 418 डालर प्रति 10 ग्राम और चांदी का शुल्क मूल्य 699 डालर प्रति किलो कर दिया गया है।

इससे पहले सोने का शुल्क मूल्य 436 डालर प्रति 10 ग्राम तथा चांदी के मामले में 702 डालर प्रति किलो था। आयात शुल्क मूल्य वह दर है जिसके आधार पर सीमा शुल्क लगाया जाता है। इसका मकसद बाहर से मूल्यवान धातु लाने वाले को कम बिल दिखाने से रोकना है। आधिकारिक बयान के अनुसार केंद्रीय उत्पाद और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीईसी) ने इस संबंध में अधिसूचना जारी की है।

भारत दुनिया में सोने का सबसे बड़ा उपभोक्ता देश है और 2012 में उसने करीब 860 टन कोयले का आयात किया था। सरकार ने सोने के आयात को कम करने के लिये सीमा शुल्क बढ़ाये जाने समेत कई कदम उठाये हैं। सरकार ने पीतल के कतरन के मामले में आयात शुल्क मूल्य 3,860 डालर प्रति टन से बढ़ाकर 3,933 डालर प्रति टन कर दिया है। कच्चे पाम तेल का शुल्क मूल्य 809 डालर प्रति टन से बढ़ाकर 811 डालर प्रति टन जबकि आरबीडी पाम ऑयल के लिये आयात शुल्क मूल्य 862 डालर प्रति टन बरकरार रखा गया है।

कच्चे पामोलीन का शुल्क मूल्य कम कर 866 डालर प्रति टन कर दिया गया है जो इससे पहले 883 डालर प्रति टन था। वहीं आरबीडी पामोलीन के मामले में आयात शुल्क मूल्य कम कर 869 डालर प्रति टन किया गया जो इससे पूर्व 886 डालर प्रति टन था। कच्चा सोयाबीन तेल का आयात शुल्क मूल्य कम कर 952 डालर प्रति टन कर दिया गया है जो पूर्व में 966 डालर प्रति टन था। (एजेंसी)

First Published: Thursday, October 17, 2013, 17:16

comments powered by Disqus