सरकार ने आयातित सोने पर शुल्क मूल्य बढ़ाया । Government increased the duty on imported gold price

सरकार ने आयातित सोने पर शुल्क मूल्य बढ़ाया

सरकार ने आयातित सोने पर शुल्क मूल्य बढ़ायानई दिल्ली : त्योहारी मौसम में घरेलू बाजार में सोने की आपूर्ति कम होने के बीच सरकार ने आज सोने की वैश्विक कीमत के मुताबिक इस पर आयात शुल्क बढ़ाकर 442 डालर प्रति 10 ग्राम कर दिया।

सोने का शुल्क मूल्य पिछले पखवाड़े 418 डालर प्रति 10 ग्राम था। शुल्क मूल्य के आधार पर वास्तविकता से कम का बिल पेश करने की प्रक्रिया (अंडर इन्वॉयसिंग) पर लगाम लगाने के लिए सीमा शुल्क का निर्धारण किया जाता है। एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि इस संबंध में केंद्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीईसी) ने एक अधिसूचना जारी कर दी है।

हालांकि चांदी का आयात शुल्क मूल्य 699 डालर प्रति किलो पर अपरिवर्तित रखा गया है। इसी तरह पीतल के कतरों, पोस्त, सुपाड़ी और अन्य खाद्य तेल जैसी आयातित वस्तुओं पर शुल्क मूल्य अपरिवर्तित रखा गया है। वैश्विक बाजार में सोने की कीमत में उतार-चढ़ाव को ध्यान में रखते हुए आयातित सोने के शुल्क मूल्य में संशोधन किया गया है।

सिंगापुर में सोने की कीमत आज दोपहर 12 बजे बढ़कर 1,345.40 डालर प्रति औंस हो गई जबकि चांदी की कीमत 22.62 प्रति औंस रही। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, October 30, 2013, 14:24

comments powered by Disqus