आईटीआई का होगा पुनरुद्धार, 4,156.79 करोड़ की योजना को मंजूरी

आईटीआई का होगा पुनरुद्धार, 4,156.79 करोड़ की योजना को मंजूरी

नई दिल्ली : सरकार ने रूग्न आईटीआई लिमिटेड के पुनरुद्धार के लिये 4,156.79 करोड़ रुपये की योजना को कल मंजूरी दे दी। इस योजना को 18 महीने में क्रियान्वित किये जाने की संभावना है।

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति (सीसीईए) ने आईटीआई लिमिटेड के लिये पुनरुद्धार योजना को मंजूरी दी। लोक उपक्रम पुनर्गठन बोर्ड (बीआरपीएसई) की सिफारिशों के आधार पर निर्णय किया गया है।

सीसीईए ने पुनरुद्धार योजना के क्रियान्वयन के लिये नियमित निगरानी को भी मंजूरी दी है। इसकी निगरानी उपयुक्त समितियां करेंगी जिसका गठन आईटीआई में कॉरपोरेट स्तर तथा इकाई स्तर पर किया जाएगा। शीर्ष समिति की अध्यक्षता दूरसंचार सचिव करेंगे।

आधिकारिक बयान के अनुसार 4,156.79 करोड़ रुपये में से पूंजी अनुदान 2,264 करोड़ रुपये इक्विटी के रूप में होगा। शेष 1,892.72 करोड़ रुपये सहायता अनुदान के रूप में वित्तीय सहायता होगा। (एजेंसी)

First Published: Thursday, February 13, 2014, 13:54

comments powered by Disqus