सरकार ने पोटाश खाद की सब्सिडी दरें अधिसूचित की

सरकार ने पोटाश खाद की सब्सिडी दरें अधिसूचित की

नई दिल्ली : उर्वरक मंत्रालय ने वर्ष 2014-15 के लिए पोटाश सब्सिडी 3.33 रुपये प्रति किलो घटाने के मंत्रिमंडल के निर्णय को अधिसूचित कर दिया है। इससे 900 करोड़ रुपये की बचत होगी, लेकिन इस कदम से खुदरा मूल्य नहीं बढ़ेंगे।

आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) ने इस साल 27 मार्च को 2014-15 के लिए पीएंडके (फास्फेटिक व पोटाशिक) उर्वरकों की सब्सिडी को मंजूरी दी थी जिसमें पोटाश को छोड़कर बाकी अन्य उर्वरकों के लिए स्थिर सब्सिडी दरों की सिफारिश की गई है। सरकार ने अंतरराष्ट्रीय मूल्यों में गिरावट के मद्देनजर पोटाश पर सब्सिडी घटा दी है। हालांकि, इस कदम से किसानों पर कोई अतिरिक्त बोझ नहीं पड़ेगा। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, April 2, 2014, 22:01

comments powered by Disqus