Last Updated: Wednesday, February 19, 2014, 09:11
अहमदाबाद : गुजरात राज्य पेट्रोलियम निगम (जीएसपीसी) और अदाणी गैस लिमिटेड ने मंगलवार को सीएनजी की कीमतों में 11 रूपए प्रति किलोग्राम से ज्यादा तथा पीएनजी की कीमतों में 6 रुपए प्रति स्टैण्डर्ड क्यूबिक मीटर से ज्यादा की कमी की है।
दोनों कंपनियों के इस फैसले से गुजरात के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। केंद्र सरकार द्वारा जारी पुनरीक्षित दिशानिर्देशों के तहत सस्ती गैस की अतिरिक्त मात्रा आवंटित करने के बाद दोनों कंपनियों ने गैस की कीमतों में कमी की है।
टाटा के अलावा चार और कंपनियां टॉप 500 में हैं। इनमें एसबीआई (374), एयरटेल (381), रिलायंस (413) और इंडियन ऑइल (474) की रैंकिंग पिछले साल के मुकाबले खराब हुई है। पिछले साल 455वें नंबर पर रही भारतीय कंपनी आईटीसी इस बार 500 में जगह नहीं बना पाई है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 19, 2014, 09:11