ICICI बैंक का शुद्ध लाभ सितंबर तिमाही में 20% बढ़ा

ICICI बैंक का शुद्ध लाभ सितंबर तिमाही में 20% बढ़ा

मुंबई : निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक का एकल आधार पर शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में 20 प्रतिशत बढ़कर 2,352 करोड़ रुपये रहा। ब्याज आय बढ़ने तथा परिचालन व्यय कम होने से बैंक का मुनाफा बढ़ा है।

आलोच्य तिमाही के दौरान बैंक की कुल आय 12,979.79 करोड़ रुपये रही जो इससे पूर्व वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 12,069.30 करोड़ रुपये रही थी। बैंक की शुद्ध ब्याज आय आलोच्य तिमाही में 20 प्रतिशत बढ़कर 4,044 करोड़ रुपये रही।

बैंक की प्रबंध निदेशक तथा मुख्य कार्यपालक अधिकारी चंदा कोचर ने कहा कि विभिन्न शुल्कों से आय 17 प्रतिशत बढ़कर 1,996 करोड़ रुपये रहा जिसका असर वित्तीय नतीजे पर पड़ा। इससे पूर्व इसमें एकल अंक में वृद्धि हुई थी। साथ ही शुद्ध ब्याज मार्जिन 3.31 प्रतिशत बढ़ा। इसका भी कंपनी के वित्तीय प्रदर्शन पर बेहतर प्रभाव पड़ा।

चालू वित्त वर्ष के पहले छह महीने में आईसीआईसीआई बैंक का शुद्ध लाभ 22.64 प्रतिशत बढ़कर 4,626.26 करोड़ रुपये रहा। वहीं कुल आय बढ़कर 25,884.7 करोड़ रुपये रही।

एकीकृत आधार पर बैंक का लाभ सितंबर, 2013 को समाप्त तिमाही में 13 प्रतिशत बढ़कर 2,698 करोड़ रुपये रहा। चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में लाभ 22 प्रतिशत बढ़कर 5,445 करोड़ रुपये रहा। बैंक ने वित्त वर्ष 2014 के लिये शुद्ध ब्याज मार्जिन आय लक्ष्य 0.10 प्रतिशत बढ़ाकर 3.31 प्रतिशत तय किया है।

कोचर ने कहा कि बैंक ने कारपोरेट ऋण से हटकर खुदरा ऋण पर ज्यादा ध्यान रखने की नीति अपनाई। कारपोरेट ऋण में 11 प्रतिशत वृद्धि रही जबकि खुदरा ऋण का विस्तार 20 प्रतिशत रहा।

आलोच्य तिमाही के दौरान बैंक की कुल जमा 10 प्रतिशत बढी जबकि चालू खाता और बचत खाते का अनुपात 43.3 प्रतिशत का रहा। बैंक की सकल गैर-निष्पादित राशि का अनुपात सुधरकर 3.08 प्रतिशत हो गया जो कि एक साल पहले 3.54 प्रतिशत पर था। (एजेंसी)

First Published: Friday, October 25, 2013, 21:12

comments powered by Disqus