कर्मचारियों के वेतन बढ़ाएगी भारतीय कंपनियां

कर्मचारियों के वेतन बढ़ाएगी भारतीय कंपनियां

नई दिल्ली : भारतीय कंपनियां चालू वित्त वर्ष में अपने कर्मचारियों का वेतन औसतन 10.3 प्रतिशत बढ़ाएंगी जबकि फार्मा, स्वास्थ्य सेवा और जीव विज्ञान (लाइफ साइंसेज) जैसे क्षेत्रों मे काम करने वाले लोगों का वेतन औसतन 12.4 प्रतिशत बढ़ेगा। यह बात डेलॉयट के सर्वेक्षण में कही गई।

डेलॉयट ने कहा कि आर्थिक वृद्धि में नरमी और कर्मचारियों के नौकरी छोड़कर जाने की रफ्तार कम होने के मद्देनजर उनका औसत वेतन 10.3 प्रतिशत बढ़ेगा जो पिछले वित्त वर्ष (10.6 प्रतिशत) के मुकाबले 0.3 प्रतिशत कम है।

वित्त वर्ष 2014-15 के दौरान फार्मा, स्वास्थ्य सेवा और जीव विज्ञान जैसे क्षेत्र कर्मचारियों के वेतन में 12.4 प्रतिशत की औसत बढ़ोतरी कर सकते हैं। हालांकि यह अनुमानित बढ़ोतरी पिछले वित्त वर्ष में दर्ज 12.6 प्रतिशत की वृद्धि के मुकाबले 0.2 प्रतिशत कम है। रपट में कहा गया कि अर्थव्यवस्था का जो रझान है उसमें खुदरा क्षेत्र संकीर्ण रवैया बरकरार रखेगा और वह अपने कर्मचारियों के वेतन में सबसे कम 9.1 प्रतिशत की औसत बढ़ोतरी करेगा।

रपट के मुताबिक वित्त वर्ष 2013-14 के दौरान स्वेच्छा से नौकरी छोड़ने की रफ्तार 13.4 प्रतिशत रही जो 2012-13 के मुकाबले 0.8 प्रतिशत कम है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, April 13, 2014, 12:38

comments powered by Disqus