Last Updated: Tuesday, January 14, 2014, 19:04
नई दिल्ली : देश की आर्थिक वृद्धि दर चालू वित्त वर्ष में घटकर 4.9 प्रतिशत पर आ जाएगी। हालांकि, 2014-15 में इसमें उल्लेखनीय सुधार होगा और वृद्धि दर 5.6 प्रतिशत पर पहुंच जाएगी। इंडिया रेटिंग्स ने मंगलवार को यह अनुमान लगाया है।
फिच समूह की कंपनी इंडिया रेटिंग्स ने कहा, ‘2014-15 में वृद्धि दर में सुधार का हमारा अनुमान उद्योग और सेवा क्षेत्रों में आंशिक सुधार पर आधारित है। साथ ही निवेश पर मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीआई) द्वारा परियोजनाओं को तेजी से मंजूरी से निवेश में भी सुधार होगा।’
वित्त वर्ष 2012-13 में देश की वृद्धि दर दशक भर के निचले स्तर 5 फीसद पर आ गई थी। इंडिया रेटिंग्स की आर्थिक परिदृश्य रिपोर्ट में 2014-15 में आर्थिक वृद्धि दर 5.6 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया गया है। इसमें कहा गया है कि अगले वित्त वर्ष में कृषि क्षेत्र की वृद्धि दर 3 प्रतिशत, उद्योग की 4.1 प्रतिशत व सेवा क्षेत्र की 6.9 प्रतिशत रहेगी।
इसमें कहा गया है कि 2013 के मध्य की तुलना में अब भारतीय अर्थव्यवस्था का परिदृश्य बेहतर नजर आ रहा है। उस समय देश बढ़ते चालू खाते व राजकोषीय घाटे, रुपये में गिरावट और ऊंची मुद्रास्फीति की समस्या से जूझ रहा था।
रिपोर्ट में कहा गया है कि उम्मीद से बेहतर मानसून, निर्यात में बढ़ोतरी, तेज नीति और सरकार द्वारा परियोजनाओं को मंजूरी के लिए उठाए गए कदमों तथा रिजर्व बैंक द्वारा मुद्रा के प्रबंधन से कारोबारी धारणा में सुधार हुआ है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 14, 2014, 19:04