Last Updated: Monday, February 17, 2014, 15:09
नई दिल्ली : वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने आज कहा कि देश में सड़क नेटवर्क संप्रग-1 तथा संप्रग-2 के कार्यक्रम में सात गुना से अधिक बढ़कर 3.89 लाख किलोमीटर हो गया।
चिदंबरम ने संसद में पेश अंतरिम बजट में कहा, ‘‘वर्ष 2004 में देश का राजमार्ग नेटवर्क 51,511 किलोमीटर रहा जो आज 3,89,578 किलोमीटर हो गया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमने राजमार्ग और ग्रामीण सड़कों को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के तहत जोड़ा है।’’ बुनियादी ढांचा क्षेत्र के लिये उच्च आवंटन की वकालत करते हुए उन्होंने कहा कि रक्षा, रेलवे, राष्ट्रीय राजमार्ग तथा दूरसंचार के लिये ज्यादा कोष होना चाहिए।
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने कहा था कि उसे एक लाख करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की परियोजनाओं के जल्दी आगे बढ़ने की उम्मीद है जो लंबे समय से अटकी पड़ी है। (एजेंसी)
First Published: Monday, February 17, 2014, 15:09