बिड़ला मामले में मोइली बोले- भारत को रूस न बनाएं

बिड़ला मामले में मोइली बोले- भारत को रूस न बनाएं

बिड़ला मामले में मोइली बोले- भारत को रूस न बनाएंनई दिल्ली : उद्योगपति कुमार मंगलम बिड़ला को जांच एजेंसी सीबीआई द्वारा कोयाला खान आवंटन संबंधी एक मामले में नामजद किए जाने पर उद्योग जगत की चिंताओं के बीच पेट्रोलियम मंत्री एम. वीरप्पा मोइली ने शुक्रवार को कहा कि जांच एजेंसियों तथा न्यायपालिका को यह सुनिश्चित करना होगा कि भारत, रूस जैसा न बन जाए जहां निवेशक जाने को तैयार नहीं तथा अरबपतियों को सलाखों के पीछे डाल दिया जाता है।

मोइली ने कहा कि भारत में औरंगजेब की हुकूमत नहीं है बल्कि यहां कानून का शासन है जहां पक्के सबूतों के आधार पर कार्रवाई की जाती है न कि धारणा के आधार पर। उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि मैं यहां इस मामले में कोई फैसला नहीं सुनाने नहीं बैठा हूं लेकिन मेरी यह राय में अब समय आ गया है कि यह सुनिश्चित किया जाए कि हम जो भी करें वह कड़ाई से कानून कायदे के अनुसार हो। और कुल मिलाकर अगर आपके पास पक्के सबूत नहीं हैं तो आप सिर्फ समझ या धारणा के आधार पर किसी व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर सकते। (एजेंसी)

First Published: Friday, October 18, 2013, 23:58

comments powered by Disqus