Last Updated: Monday, May 12, 2014, 23:06

नई दिल्ली : भारतीय उद्योग जगत ने मार्च महीने में देश के औद्योगिक उत्पादन में गिरावट पर निराशा जताते हुए सोमवार को कहा कि केंद्र में नई सरकार को विनिर्माण क्षेत्र की वृद्धि को बल देने के लिए त्वरित व साहसी सुधारों को लागू करना चाहिए।
उद्योग मंडल फिक्की के अध्यक्ष सिद्धार्थ बिड़ला ने एक बयान में कहा, `विनिर्माण क्षेत्र के लिए परिदृश्य निराशाजनक व सूना है। कमजोर मांग तथा निवेश हालात की मार इस क्षेत्र पर पड़ी है।` उन्होंने कहा, `हमें नई सरकार से उम्मीद है कि वह ऊंची वृद्धि दर की राह पर लौटने के लिए त्वरित व साहसी सुधारों का कार्यान्वयन करेगी जहां विनिर्माण क्षेत्र की बड़ी भूमिका होगी।`
उन्होंने कहा कि उद्योग जगत को विनिर्माण व निवेश को बल के लिए नये बजट व विदेश व्यापार नीति की घोषणा का इंतजार है। सीआईआई के महानिदेशक चंद्रजीत बनर्जी ने भी कमोबेश ऐसे ही विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा है कि औद्योगिक उत्पादन में गिरावट `बहुत ही निराशाजनक है।` विनिर्माण, विशेषक पूंजीगत सामान क्षेत्र के उत्पादन में गिरावट के चलते मार्च महीने में औद्योगिक उत्पादन में 0.5 प्रतिशत की गिरावट आई। (एजेंसी)
First Published: Monday, May 12, 2014, 23:06