Last Updated: Monday, February 17, 2014, 16:56
नई दिल्ली : सरकार ने बढ़ते राजकोषीय घाटे के मद्देनजर आज चालू वित्त वर्ष में बजट में प्रस्तावित योजना व्यय के लक्ष्य में 79,790 करोड़ रपए कटौती की जबकि लक्ष्य 5,55,532 करोड़ रुपए था। संसद में 2014-15 का अंतरिम बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कहा कि चालू वित्त वर्ष के संशोधित बजट अनुमान के अनुसार योजना व्यय 4,75,532 करोड़ रुपए रहेगा। अप्रैल से शुरू हो रहे अगले वित्त वर्ष के लिए सरकार ने योजना व्यय को 5,55,322 करोड़ रुपए पर अपरिवर्तित रखा है।
चिदंबरम ने कहा, योजना व्यय की गति बरकरार रखने के लिए मैंने 2014-15 के योजना व्यय को 2013-14 के स्तर पर बरकरार रखने का फैसला किया है। मैंने योजना व्यय के लिए 5,55,322 करोड़ रुपए प्रदान किए हैं। पिछले साल भी वित्त मंत्री ने संशोधित अनमान में योजना व्यय को घटाकर 4,29,187 करोड़ रुपए कर दिया था जबकि 2012-13 के लिए बजट में 5,21,025 करोड़ रपए का प्रावधान किया गया था। हालांकि 2012-13 के लिए वास्तविक योजना व्यय संशोधित अनुमान से भी कम 4,13,625 करोड़ रुपए रहा। इसलिए पिछले वित्त वर्ष में वास्तविक कटौती 1,07,400 करोड़ रुपए रही।
सरकार द्वारा भारत निर्माण, गा्रमीण रोजगार गारंटी योजना और राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन जैसी सामाजिक क्षेत्र की योजनाओं पर किया जाने वाला खर्च योजना व्यय कहलाता है। इसके अलावा इसमें केंद्र की सहायता से विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की योजनाओं के लिए आवंटन भी शामिल है।
वित्त वर्ष 2014-15 के लिए गैर योजना व्यय का अनुमान 12,07,892 करोड़ रुपए रखा गया जो चालू वित्त वर्ष के लिए तय 11,09,975 करोड़ रुपए के बजट अनुमान से 8.82 प्रतिशत अधिक है। गैर-योजना व्यय या वेतन और ब्याज भुगतान पर होने वाला नियमित खर्च चालू वित्त वर्ष के लिए लक्ष्य से थोड़ा अधिक 11,14,902 करोड़ रुपए रहेगा।
चिदंबरम ने कहा ‘‘वित्त वर्ष 2014-15 में गैर योजना व्यय 12,07,892 करोड़ रुपए रहने का अनुमान है। इसमें से खाद्य, उर्वरक और ईंधन पर सब्सिडी पर होने वाला खर्च 2,46,397 करोड़ रुपए रहेगा। यह 2013-14 के संशोधित अनुमान 2,45,452 करोड़ रुपए से थोड़ा अधिक है।’’ उन्होंने कहा ‘‘ईंधन सब्सिडी के लिए मैंने 65,000 करोड़ रपए प्रदान किए हैं। सरकार की देश भर में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम लागू करने के प्रति प्रतिबद्धता को ध्यान में रखकर खाद्य सब्सिडी के लिए 1,15,000 करोड़ रुपए का आवंटन किया गया है।’’ वित्त वर्ष 2014-15 के लिए कुल बजट व्यय 17,63,214 करोड़ रुपए का अनुमान जाहिर किया गया जो चालू वित्त वित्त वर्ष के लिए तय 15,90,434 करोड़ रपए के संशोधित अनुमान से 10.86 करोड़ रुपए अधिक है। (एजेंसी)
First Published: Monday, February 17, 2014, 16:56