बिजली उत्पादन क्षमता दोगुनी होकर 2.34 लाख मेगावाट

बिजली उत्पादन क्षमता दोगुनी होकर 2.34 लाख मेगावाट

नई दिल्ली : वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने आज कहा कि देश की संस्थापित बिजली उत्पादन क्षमता बीते दस साल में दोगुनी से अधिक होकर 2.34 लाख मेगावाट हो गई।

वित्त मंत्री ने संसद में आज अंतरिम बजट (2014-15) भाषण में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, देश की बिजली उत्पादन क्षमता दस साल पहले 1,12,700 मेगावाट थी जो अब 2,34,600 मेगावाट है। उन्होंने कहा, हमने बुनियादी ढांचे तथा बुनियादी ढांचा उद्योग में क्षमता बढाने पर बहुत जोर दिया है। साल 2012-13 तथा मौजूदा वित्तवर्ष (2013-14) के नौ महीने में हमने 29,350 मेगावाट अतिरिक्त बिजली उत्पादन क्षमता हासिल की है।

उन्होंने कहा कि इस्पात, सीमेंट, रिफाइनरी, जिली तथा इलेक्ट्रानिक्स सहित सभी प्रमुख विनिर्माण उद्योगों में अतिरिक्त क्षमता स्थापित की जा रही है। बिजली मंत्रालय ने 2014-15 में योजनाओं के वित्तपोषण के लिए 9,768.50 करोड़ रपये का आवंटन का आवंटन किया है।

उल्लेखनीय है कि बिजली सचिव प्रदीप कुमार सिन्हा ने पिछले सप्ताह विश्वास जताया था कि सरकार 2017 तक अतिरिक्त 1,18,000 मेगावाट क्षमता हासिल कर लेगी। (एजेंसी)

First Published: Monday, February 17, 2014, 17:12

comments powered by Disqus