चुनावों के बाद गति पकड़ेगा विदेशी निवेश: इंडिया रेटिंग्स प्रमुख

चुनावों के बाद गति पकड़ेगा विदेशी निवेश: इंडिया रेटिंग्स प्रमुख

नई दिल्ली : इंडिया रेटिंग्स के प्रमुख अतुल जोशी ने कहा है कि 2014 के आम चुनावों के बाद विदेशी निवेश में गति आएगी लेकिन कुल मिलाकर इसमें अर्थव्यवस्था के लिए जादुई काम निकट भविष्य में होने की उम्मीद नहीं। उन्होंने कहा कि निवेशक नयी सरकार के गठन के इंतजार में हैं इसलिए काफी विदेशी निवेश रका हुआ है। लेकिन उनका फैसला किसी पार्टी विशेष की सरकार के सत्ता में आने पर नहीं बल्कि सरकार की स्थिरता के आधार पर होगा।

इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च के प्रबंध निदेशक तथा सीईओ जोशी ने पीटीआई को साक्षात्कार में आम चुनावों के बाद आर्थिक गतिविधियों के जोर पकड़ने की संभावना संबंधी सवाल पर कहा, इसे गति मिलेगी और निश्चित रूप से कुछ निवेश फिलहाल रका हुआ है। इंडिया रेटिंग्स वैश्विक एजेंसी फिच रेटिंग्स समूह की भारतीय इकाई है। जोशी ने कहा कि बड़ी नयी परियोजनाएं नहीं आ रही हैं क्योंकि मांग कमजोर है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, December 25, 2013, 20:40

comments powered by Disqus