आईटी, फार्मा 2014 में देंगे सबसे ज्यादा रोजगार

आईटी, फार्मा 2014 में देंगे सबसे ज्यादा रोजगार

नई दिल्ली : सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी), फार्माश्यूटिकल, कृषि आधारित उद्योग और बैंकिंग क्षेत्र 2014 में सर्वाधिक रोजगार देने वाले क्षेत्र बने रहेंगे। यह बात हाल की एक रिपोर्ट में एसोसिएटेड चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ऑफ इंडिया (एसोचैम) ने कही।

रिपोर्ट में कहा गया है कि इन क्षेत्रों का स्थान अलग रहेगा, जबकि सच्चाई यह है कि आज जो आर्थिक स्थिति है उसमें अधिकतर क्षेत्र में रोजगार घट रहा है और बड़ी संख्या में रोजगार नहीं मिल रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका में आर्थिक तेजी से भारत में रोजगार का सृजन होगा। इसमें कहा गया कि अमेरिका में उपभोक्ता बिक्री बढ़ने से अधिकतर अमेरिकी कंपनियां आईटी पर खर्च बढ़ाएंगी। देश के 75 अरब डॉलर के सॉफ्टवेयर सेवा निर्यात का 60 फीसदी से अधिक अमेरिकी बाजार पर ही निर्भर है। बड़ी आईटी कंपनियां 2014 में कैंपस नियुक्ति जारी रखेंगी।

एसोचैम के अध्यक्ष राणा कपूर ने कहा कि हमारी अर्थव्यवस्था में आज भी संगठित और असंगठित, बड़ी और छोटी कंपनियों का सम्मिलित रूप है। गांवों में एक बड़ी आबादी कृषि और अन्य उद्योगों पर निर्भर है। इसलिए इसमें एक ताकत है और यह तब दिखाई पड़ती है, जब बड़ी कंपनियों का प्रदर्शन बेहतर नहीं रहता है। रिपोर्ट के मुताबिक सर्वाधिक रोजगार अगले वर्ष आईटी क्षेत्र में मिलेंगे। उसके बाद फार्मा और कृषि आधारित उद्योग का स्थान रहेगा। (एजेंसी)

First Published: Monday, December 30, 2013, 08:56

comments powered by Disqus