Last Updated: Sunday, December 8, 2013, 20:22
नई दिल्ली : देश के उद्योग जगत ने कहा है कि चार राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणाम को जनता की तरफ से भ्रष्टाचार मुक्त और बेहतर शासन प्रणाली के लिये सरकार और राजनीतिक दलों को दिये गये स्पष्ट संदेश के तौर पर देखा जाना चाहिये। प्रमुख कारोबारी महिला किरण मजूमदार शॉ ने एक कड़े संदेश में कहा, कांग्रेस को कमजोर नेतृत्व और भ्रष्टाचार के प्रति उसके असंतोषजनक रवैये के लिये बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के साथ ही तीन राज्यों में कांग्रेस की हालात काफी पतली दिखाई देने लगी थी।
वाणिज्य एवं उद्योग संगठन एसोचैम ने कहा, विधानसभा चुनाव के परिणाम साफ संदेश देते हैं। परिणामों से स्पष्ट संदेश मिलता है कि आखिर में राजकाज और उसे चलाने के तौर तरीके ही महत्वपूर्ण होते हैं। चुनाव परिणाम पर जाने माने उद्योगपति आनंद महिन्द्रा ने कहा कि ईमानदारी ही सबसे अच्छी राजनीति है। ट्विटर पर दिये संदेश में उन्होंने कहा, आप की नाटकीय जीत से यह साफ है कि हमें सिद्धांतवादी होना चाहिये न कि स्वार्थी। ईमानदारी न केवल सबसे अच्छी नीति है बल्कि सबसे बेहतर राजनीति भी है। आम आदमी पार्टी (आप) के प्रदर्शन से प्रभावित मजूमदार शॉ ने कहा, लोगों को पारदर्शिता और जवाबदेही आधारित भ्रष्टाचार मुक्त राजनीति चाहिये। शॉ ने ट्विटर पर लिखा कि आप और अरविंद केजरीवाल ने साफ राजनीति के मामले में जो कहा उसपर चलते हुये आखिर में सफलता पाई।
एसोचैम महासचिव डी.एस. रावत ने कहा, यह सही है कि मतदाता को आर्थिक मुद्दों की जटिलता की समझ नहीं हो, लेकिन यदि महंगाई बढ़ने से वह अपनी जरूरतें पूरी नहीं कर पाती है तो फिर उसकी प्रतिक्रिया जबर्दस्त होती है। पीएचडी वाणिज्य एवं उद्योग मंडल ने भी कहा कि महंगाई मतदाता के दिलोदिमाग में छाई हुई थी। खाने पीने की जरूरी वस्तुओं और सब्जियों के दाम बेतहाशा बढ़ने की प्रतिक्रिया मतदाता ने बदलाव के तौर पर दी है।
पीएचडी के कार्यकारी निदेशक सौरभ सान्याल ने कहा, एक उद्योग संगठन के तौर पर हम जीतने वाले दल से चाहेंगे कि वह औद्योगिक वृद्धि बढ़ाकर रोजगार के अवसर पैदा करे। कर रियायत और वित्तीय सुधारों को आगे बढ़ाकर यह काम हो सकता है। सीआईआई के चेयरमैन (उत्तरी क्षेत्र) जयंत डावर ने कहा, सीआईआई को भरोसा है कि नयी सरकार उद्योग के अनुकूल होगी और आर्थिक व सामाजिक रूप से दिल्ली की पहले जैसी मजबूत स्थिति बहाल करेगी। (एजेंसी)
First Published: Sunday, December 8, 2013, 20:22