उत्पाद शुल्क कटौती की घोषणा से बाजार उत्साहित

उत्पाद शुल्क कटौती की घोषणा से बाजार उत्साहित

मुंबई : बंबई शेयर बाजार का सूचकांक आज दोपहर तक करीब 75 अंकों की तेजी के साथ चल रहा था। वित्त मंत्री पी चिदंबरम की ओर से वित्त वर्ष 2014-15 के अंतरित बजट पेश किए जाने के बाद खास कर वाहन क्षेत्रों के शेयरों में तेजी देखी गयी। वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने अंतरित बजट में आज छोटी कारों, मोटरसाइकिल और स्पोर्ट्स यूटिलिटी वेहिकल (एसयूवी) पर उत्पाद शुल्क में कटौती की घोषणा की।

बंबई शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक आज मध्यान्ह 12:15 बजे 74.84 अंक अथवा 0.37 फीसद की तेजी के साथ 20,441.66 अंक पर चल रहा था। दोपहर तक वाहन, बैंकिंग, बिजली, स्वास्थ्य और उपभोक्ता सामन क्षेत्रों के शेयरों में तेजी दिख रही थी। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी-50 भी 18.20 अंक अथवा 0.30 फीसद की बढ़ोतरी के साथ 6,066.55 अंक पर चल रहा था।

बाजार विश्लेषकों ने बताया कि अंतरित बजट में छोटी कारों, मोटरसाइकिल और व्यावसायिक वाहनों पर लगने वाले उत्पाद शुल्क को मौजूदा 12 फीसद से घटाकर 8 फीसदी किये जाने और पूंजीगत सामान का उत्पाद शुल्क 12 फीसदी से घटाकर 10 फीसदी किये जाने की घोषणा से बाजार में इस क्षेत्र के चुनिंदा शेयरों में तेजी दर्ज की गयी। (एजेंसी)

First Published: Monday, February 17, 2014, 16:05

comments powered by Disqus