Last Updated: Wednesday, January 1, 2014, 15:08

नई दिल्ली : देश की सबसे बड़ी कारनिर्माता मारति सुजुकी इंडिया की दिसंबर 2013 में कुल बिक्री 4.4 प्रतिशत घटकर 90,924 इकाई रह गई जो पिछले साल के इसी माह में 95,145 इकाई थी। माह के दौरान निर्यात तेजी से घटा जबकि घरेलू बिक्री हल्की बढ़ी।
मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने एक बयान में कहा कि घरेलू बाजार में 86,613 कारों की बिक्री हुई जो पिछले साल दिसंबर में हुई 82,073 इकाई की बिक्री के मुकाबले 5.5 प्रतिशत अधिक है।
मारुति 800, आल्टो, ए-स्टार और वैगनआर जैसी छोटी कारों की बिक्री की बिक्री 16.7 प्रतिशत बढ़कर 38,286 इकाई रही जो पिछले साल दिसंबर में 32,797 इकाई थी। मारुति ने कहा कि स्विफ्ट, एस्टिलो और रिज जैसी काम्पैक्ट कारों की बिक्री 14.7 प्रतिशत घटकर 19,171 इकाई रह गई जो पिछले साल के इसी महीने 22,382 इकाई थी। कंपनी ने कहा कि काम्पैक्ट सीडान डिजायर की बिक्री 18 प्रतिशत बढ़कर 15,427 इकाई हो गई जो पिछले साल 13,076 इकाई थी। मध्यम आकार के सीडान एसएक्स4 की बिक्री इसी माह 17.6 प्रतिशत घटकर 271 इकाई रह गई जो दिसंबर 2012 में 329 इकाई थी।
इधर, अर्टिगा, ग्रांड विरारा और जिप्सी जैसे यूटिलिटी वाहन की बिक्री दिसंबर 2013 में 5.5 प्रतिशत घटकर 5,146 इकाई हो गई जो पिछले साल इसी माह में 5,447 इकाई थी। ओम्नी और ईको समेत वैन की बिक्री 5.3 प्रतिशत बढ़कर 8,312 इकाई हो गई जो पिछले साल 7,897 इकाई थी। दिसंबर में निर्यात 67 प्रतिशत घटकर 4,311 इकाई रह गई जो पिछले साल 13,072 इकाई थी। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 1, 2014, 15:08