मारुति का शुद्ध लाभ घटकर 800 करोड़ रुपये पर

मारुति का शुद्ध लाभ घटकर 800 करोड़ रुपये पर

मारुति का शुद्ध लाभ घटकर 800 करोड़ रुपये परनई दिल्ली : देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारति सुजुकी इंडिया चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ एक साल पहले की तुलना में 35.46 फीसद घटकर 800.05 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,239.62 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

मारति सुजुकी इंडिया ने बयान में कहा कि तिमाही के दौरान कंपनी की बिक्री 9.48 प्रतिशत घटकर 11,818.13 करोड़ रुपये रह गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 13,056.26 करोड़ रुपये रही थी।

चौथी तिमाही में कंपनी की बिक्री 5.48 फीसद घटकर 3,24,870 वाहन रह गई, जो इससे पिछले साल की समान अवधि में 3,43,709 इकाई थी। हालांकि, 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 15.53 प्रतिशत बढ़कर 2,852.92 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इससे पिछले साल की समान अवधि में 2,469.28 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष के दौरान कंपनी की बिक्री 43,271.78 करोड़ रुपये पर स्थिर रही। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी की बिक्री 43,215.83 करोड़ रुपये रही थी।

वित्त वर्ष के दौरान कंपनी की वाहन बिक्री 1.4 प्रतिशत घटकर 11,55,041 इकाई रह गई, जो इससे पिछले साल की समान अवधि में 11,71,434 इकाई रही थी। कंपनी के निदेशक मंडल ने 2013-14 के लिए 5 रुपये के अंकित मूल्य के शेयर पर 12 रुपये प्रति शेयर या 240 फीसद के लाभांश की घोषणा की है। (एजेंसी)

First Published: Friday, April 25, 2014, 14:49

comments powered by Disqus