निवेशक सतर्क, शेयर बाजार में मामूली सुधार

निवेशक सतर्क, शेयर बाजार में मामूली सुधार

मुंबई : उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स और नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी मामूली बढ़त के साथ बंद हुए। मई के डेरिवेटिव्स अनुबंधों के कल समाप्त होने से पहले निवेशकों ने सतर्क रूख अपना रखा था।

कारोबारियों के अनुसार शेयरों के वायदा एवं विकल्प कारोबार के मई सौदों के निपटान से पहले उन्हें जून के सौदों में बढ़ाने से बाजार में लगभग स्थिरता बनी रही। आईटी, प्रौद्योगिकी तथा रीयल्टी शेयरों में अच्छी लिवाली देखी गयी जबकि धातु, उपभोक्ता टिकाउ तथा वाहन कंपनियों के शेयरों में बिकवाली हुई।

तीस प्रमुख शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 6.58 अंक या 0.03 प्रतिशत की तेजी के साथ 24,556.09 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 24,643.33 से 24,488.81 अंक के दायरे में रहा। सेंसेक्स में कल 167.37 अंक या 0.68 की गिरावट दर्ज की गयी थी।

इसी प्रकार, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 11.65 अंक या 0.16 प्रतिशत की तेजी के साथ 7,329.65 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 7,344.75 से 7,302.60 अंक के दायरे में रहा। एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, टीसीएस, आईसीआईसीआई बैंक, एल एंड टी, भारती एयरटेल, टाटा पावर, हीरो मोटो कार्प तथा विप्रो में तेजी दर्ज की गयी। वहीं ओएनजीसी, टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, जीडीएफसी, कोल इंडिया, आईटीसी, एसबीआई, सन फार्मा तथा एनटीपीसी समेत अन्य में गिरावट दर्ज की गयी।

वेरासिटी ब्रोकिंग सर्विसेज के शोध प्रमुख जिग्नेश चौधरी ने कहा, उच्च स्तर पर मुनाफावसूली के कारण स्थानीय शेयर बाजारों में स्थिरता रही। साथ ही गुरूवार को डेरिवेटिव्स खंड में मासिक निपटान से पहले निवेशकों ने सतर्क रूख अपना रखा है।
कारोबारियों के अनुसार बाजार की नजर अब रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति पर है जो अगले सप्ताह आनी है। साथ ही जुलाई में केंद्रीय बजट पर भी निवेशकों की निगाह होगी।

एशियाई बाजारों में सिंगापुर को छोड़कर चीन, हांगकांग, जापान, दक्षिण कोरिया तथा ताइवान के बाजारों में तेजी रही। चीन में औद्योगिक लाभ में वृद्धि की खबर से बाजार में तेजी रही। यूरोपीय बाजारों में शुरुआती कारोबार स्थिरता का रूख रहा। घरेलू बाजार में सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में 16 लाभ में रहे जबकि 14 में गिरावट दर्ज की गयी।

लाभ में रहने वाले शेयरों में टाटा पावर (3.70 प्रतिशत), एचडीएफसी बैंक (2.30 प्रतिशत), हीरो मोटो कार्प (2.08 प्रतिशत), भारती एयरटेल (1.80 प्रतिशत), डा. रेड्डीज लैब (1.53 प्रतिशत), भेल (1.36 प्रतिशत), विप्रो (1.36 प्रतिशत), इंफोसिस (1.22 प्रतिशत) शामिल हैं।

वहीं कोल इंडिया (3.23 प्रतिशत), ओनजीसी (2.73 प्रतिशत), महिंद्रा एंड महिंद्रा (2.70 प्रतिशत), गेल इंडिया (1.95 प्रतिशत), एनटीपीसी (1.88 प्रतिशत), टाटा मोटर्स (1.74 प्रतिशत), टाटा स्टील (1.69 प्रतिशत) तथा हिंडाल्को (1.60 प्रतिशत) की गिरावट दर्ज की गयी।

(एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 28, 2014, 19:47

comments powered by Disqus