मोदी के वित्त मंत्री ने शुरू किया काम, महंगाई बड़ी चुनौती

मोदी के वित्त मंत्री ने शुरू किया काम, महंगाई बड़ी चुनौती

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार में वित्त मंत्रालय का कार्यभार अरूण जेटली को सौंपे जाने के साथ ही आर्थिक मंत्रियों की टीम ने महंगाई पर काबू पाने, अर्थव्यवस्था में निवेशकों का विश्वास लौटाने और आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा देने का चुनौतीपूर्ण कार्य आज शुरू कर दिया।

जेटली, वित्त मंत्रालय के साथ-साथ कारपोरेट कार्य मंत्रालय भी संभालेंगे। उम्मीद की जा रही है कि वह मूल्य वृद्धि को नियंत्रित करने, निवेशकों का विश्वास लौटाने और राजकोषीय घाटे पर नजर रखते हुए आर्थिक वृद्धि तेज करने के नीतिग एवं प्रसाशनिक कदम उठाएंगे।

नये दूरसंचार और कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने पिछली तिथि से कर जैसे मुद्दों पर सकरात्मक संकेत देते हुये कर और व्यावसायिक कानूनों में स्थिरता का भरोसा दिया है तकि विदेशी निवेश को आकषिर्त किया जा सके। पिछली सरकार के कार्यकाल में पिछली तिथि से कर लगाने के कदम की उद्योग और विदेशी निवेशकों ने कड़ी आलोचना की थी।

भारतीय जनता पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और पार्टी के वरिष्ठ नेता नितिन गडकरी, जो कि आज 57 वर्ष के हो गये, कल सड़क परिवहन, राजमार्ग और जहाजरानी मंत्रालय का कार्यभार संभालेंगे। तीन अन्य मंत्री सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग कलराज मिश्र, उर्वरक एवं रसायन मंत्री अनंत कुमार और भारी उद्योग एवं सार्वजनिक उपक्रम मंत्री अनंत गीते ने भी आज कार्यभार नहीं संभाला।

रामविलास पासवान ने उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग का कार्यभार संभालने के बाद कहा भारतीय खाद्य निगम के कामकाज और सार्वजनिक वितरण प्रणाली में सुधार लाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। जेटली, प्रसाद और पासवान को छोड़कर विभिनन आर्थिक मंत्रालय संभालने वाले कई मंत्री नए हैं। उन्हें पहली बार महत्वपूर्ण मंत्रालय मिले हैं।

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय का कार्यभार संभालने के बाद भाजपा की तेज तर्रार प्रवक्ता रही निर्मला सीतारमण ने बहुब्रांड खुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की अनुमति नहीं देने के पार्टी के फैसले को दोहराया और कहा कि उनकी सरकार निर्यात बढ़ाने और रोजगार के अवसर बढ़ाने को कदम उठायेगी।

बिजली, कोयला और नवीन उर्जा का जिम्मा संभालने वाले पेशे से चार्टर्ड एकाउंटेंट पीयूष गोयल देश में बिजली की कमी को दूर करने का प्रयास करेंगे। उन्होंने बिजली संयंत्रों के लिये कोयले की तंगी दूर करने और दोनों के बीच तालमेल बिठाने पर जोर दिया। उन्हें नवीन और नवीकरणीय उर्जा मंत्रालय का भी कार्यभार दिया गया है।

पेट्रोलियम मंत्रालय का स्वतंत्र प्रभार संभालने वाले राज्यमंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने प्राकृतिक गैस मूल्य और डीजल के दाम बढ़ाने जैसे मुद्दों पर विचार करते समय आम आदमी के हितों को ध्यान में रखने की बात कही।

जेटली के वित्त मंत्रालय का कार्यभार संभालने के बाद रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन ने उनसे मुलाकात की और मुद्रास्फीति तथा अन्य वृहद आर्थिक मुद्दों पर विचार विमर्श किया। मीडिया से बातचीत में जेटली ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था मुश्किल दौर से गुजर रही है। उन्होंने कहा, चुनौतियां बिल्कुल स्पष्ट हैं। हमें आर्थिक वृद्धि की रफ्तार तेज करनी है, महंगाई को काबू में रखना है और राजकोषीय मजबूत पर भी ध्यान देना होगा।

दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा सेवा की गुणवत्ता में सुधार लाना, निवेशकों का विश्वास बहाल करना और ब्रॉडबैंड नेटवर्क तैयार करना उनकी प्राथमिकतायें हैं। नये कपड़ा मंत्री संतोष कुमार गंगवार ने मंत्रालय का कार्यभार संभालने के बाद कहा कि वह विदेशों में ब्रांड इंडिया की पहचान और देश के कपड़ा निर्यात को बढ़ाने का काम करेंगे।

उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण प्रणाली मंत्री रामविलास पासवार ने कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य पर वसूली प्रणाली को मजबूत बनाया जायेगा ताकि इसका लाभ किसानों तक पहुंचे। आवश्यक उपभोक्ता वस्तुओं के दाम की निगरानी की जायेगी।

खाद्य प्रसंस्करण मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि फसल बाद कृषि उपज के नुकसान को कम करना उनकी प्राथमिकता होगी। योजना, सांख्यिकी और कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) राव इंद्रजीत सिंह ने भी आज कार्यभार संभाल लिया।

(एजेंसी)

First Published: Tuesday, May 27, 2014, 22:09

comments powered by Disqus