Last Updated: Thursday, November 28, 2013, 14:24
मुंबई : शेयर बाजार में भेदिया कारोबार की बढ़ती घटनाओं के मद्देनजर बाजार नियामक सेबी अगले 10 दिन के भीतर नए मानदंड लाएगा। यह बात सेबी के अध्यक्ष यू के सिन्हा ने आज कही। पूंजी बाजार नियामक ने भेदिया कारोबार के नियमन संबंधी नए कदम सुझाने के लिए इस साल मार्च में विशेषज्ञों की समिति का गठन किया था। समिति ने भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) को अपने सुझाव सौंपी जिसके आधार पर अंतिम रपट तैयार की गई।
सिन्हा ने यहां संवाददाता से कहा कि सेबी को सुझाव मिले हैं और उसने अंतिम रपट तैयार कर ली है जिसे हफ्ते भर में या ज्यादा से ज्यादा अगले 10 दिन में जारी कर दिया जाएगा। सिन्हा क्रिसिल द्वारा कॉरपोरेट बांड बाजार पर यहां आयोजित सम्मेलन में बोल रहे थे। उन्होंने भारतीय कॉरपोरेट ऋण बाजार पर क्रिसिल इयरबुक भी जारी किया। इस मौके पर आर्थिक मामलों के सचिव अरविंद मायाराम भी मौजूद थे।
नया भेदिया कारोबार मानदंड दो दशक पुराने कानून की जगह लेगा। मार्च में गठित विशेषज्ञ समिति की अध्यक्षता एन के सोढ़ी ने की थी जो कर्नाटक उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीश और प्रतिभूति अपीलीय पंचाट (सैट) के पूर्व निगरानी अधिकारी हैं। समिति के सदस्यों में सेबी अधिकारी, कंपनियों के कार्यकारी, कानूनी विशेषज्ञ और पत्रकार शामिल हैं। करीब दो दशक पहले बने इस भेदिया कारोबार मानदंड में अब तक कई बार संशोधन हो चुके हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, November 28, 2013, 14:24