Last Updated: Sunday, December 22, 2013, 23:26
प्रतिभूति बाजार सेबी के प्रमुख यूके सिन्हा ने कहा है कि सेबी बाजार में गड़बड़ी करने व नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते समय केवल मामले के तथ्यों पर ध्यान देता और यह नहीं देखता कि मामला किसी बड़ा उद्योग घराने से जुड़ा है या किसी मामूली आदमी से। उन्होंने कहा कि आरोपी की हैसियत सेबी के लिए मायने नहीं रखती।