सिर्फ एक आंकड़े से तय नहीं होगा RBI का अगला कदम : राजन

सिर्फ एक आंकड़े से तय नहीं होगा RBI का अगला कदम : राजन

सिर्फ एक आंकड़े से तय नहीं होगा RBI का अगला कदम : राजन मुंबई : भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन ने शुक्रवार को कहा कि अर्थव्यवस्था में कमजोरी के बीच केंद्रीय बैंक का मुद्रास्फीति पर अंकुश के लिए अगला कदम किसी एक आंकड़े से तय नहीं होगा। हालांकि उन्होंने उम्मीद जताई कि बेहतर मानसून से मुद्रास्फीति रोधक ‘ताकतों’ के सृजन में मदद मिलेगी।

केंद्रीय बैंक की तिमाही मौद्रिक नीति समीक्षा अगले महीने आनी है। इससे पिछली दो समीक्षा बैठकों में केंद्रीय बैंक ने रेपो दरों में चौथाई-चौथाई फीसद की बढ़ोतरी की है।

राजन ने यहां सालाना बैंकिंग कार्यक्रम बैंकॉन 2013 को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘हमारा अगला नीतिगत कदम किसी एक आंकड़े या संख्या से तय नहीं होगा। हम सभी आंकड़ों को देखेंगे, यह समझेंगे कि हमें आगे कहां कार्रवाई करने की जरूरत है।’’

राजन ने कहा, ‘अर्थव्यवस्था की कमजोर हालत, अच्छी खरीफ व रबी बुवाई से विस्फीति शक्तियां उत्पन्न होंगी जिससे मदद मिलेगी, और हमें आंकड़ों का इंतजार है ताकि यह पता लग सके कि ये शक्तियां कैसे काम कर रही हैं। किसी एक ही आंकड़े या संख्या से हमारा अगला कदम तय नहीं होगा।’

चूंकि खुदरा व थोक (दोनों) मुद्रास्फीति ऊंची बनी हुई है। आमतौर पर यही अपेक्षा की जा रही है कि रिजर्व बैंक नीतिगत दरों में बढोतरी करेगा ताकि बढ़ती कीमतों पर काबू पाया जा सके।

थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति आठ महीने के उच्चतम स्तर 7 प्रतिशत पर है जबकि खुदरा मुद्रास्फीति अक्तूबर में 10.09 प्रतिशत की ऊंचाई पर थी। राजन ने कहा कि मुद्रास्फीति आपूर्ति की तुलना में मांग अधिक होने के कारण पैदा होती है और दोनों में संतुलन से ही इस पर काबू पाया जा सकता है। हमें निवेश तथा आपूर्ति पर गंभीर प्रतिकूल असर डाले बिना ही मांग में कुछ कमी करनी होगी।

हालांकि, राजन ने कहा कि रिजर्व बैंक का ध्यान मुद्रास्फीति नियंत्रण पर है, क्योंकि इससे समाज के सभी तबके प्रभावित होते हैं। वृद्धि के बारे में रिजर्व बैंक के गवर्नर ने कहा कि अर्थव्यवस्था ऐसी स्थिति में है जहां हम इसे आगे बढ़ाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। ‘‘हालांकि हमें अच्छी खबर के प्रमाण मिले हैं, आईआईपी आंकड़े इसकी पुष्टि नहीं करते।’’

राजन ने कहा, ‘‘मुझे उम्मीद है कि मानसून से मदद मिलेगी। निर्यात से मदद मिलेगी।’’ गवर्नर ने कुछ हल्के अंदाज में कहा कि शहर के बंदरगाह पर जहाजों की आवाजाही से संकेत मिलता है कि स्थिति सुधर रही है।’’ (एजेंसी)

First Published: Friday, November 15, 2013, 22:33

comments powered by Disqus