भूषण स्टील के नए ब्लास्ट फर्नेस बंद करने के आदेश

भूषण स्टील के नए ब्लास्ट फर्नेस बंद करने के आदेश

नई दिल्ली : ओडिशा के प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (पीसीबी) ने भूषण स्टील को ढेंकनाल जिले में स्थित मेरामंडली संयंत्र के दूसरे ब्लास्ट फर्नेस का परिचालन अगले आदेश तक बंद रखने का निर्देश दिया है।

भूषण स्टील ने बंबई शेयर बाजार को बताया, ‘कंपनी को दूसरे ब्लास्ट फर्नेस का परिचालन अगले आदेश तक फिर से शुरू नहीं करने संबंधी निर्देश मिला है। इसका प्रायोगिक परिचालन हाल ही में 10 नवंबर, 2013 को शुरू किया गया था।’ पीसीबी का यह निर्देश दूसरे ब्लास्ट फर्नेस में 13 नवंबर को हुए विस्फोट के मद्देनजर आया है जिसमें एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई थी और 19 अन्य घायल हो गए थे। (एजेंसी)

First Published: Thursday, November 28, 2013, 16:05

comments powered by Disqus