Last Updated: Saturday, May 10, 2014, 14:22
इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने आज कहा कि उसके नागरिकों ने 200 अरब डॉलर की मोटी रकम स्विटजरलैंड के गुप्त बैंक खातों में डाल रखी है जिसकी वसूली के लिए वह स्विस अधिकारियों के संपर्क में है। संसदीय सचिव (वित्त) राणा मोहम्मद अफजल खान ने नेशनल असेंबली को यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि मौजूदा पाकिस्तान स्विटजरलैंड कर संधि पर फिर से बातचीत को कैबिनेट मंजूरी दे चुका है। उन्होंने कहा कि इस संधि पर फिर से बातचीत से स्विस बैंकों में अवैध रूप से पैसा जमा कराने वाले पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान में मदद मिलेगी।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, May 10, 2014, 14:22