Last Updated: Thursday, November 28, 2013, 19:48
नई दिल्ली : विश्व बैंक ने केंद्रीय मंत्री तथा कांग्रेस नेता के संबाशिव राव द्वारा वित्तपोषित प्रोग्रेसिव कंस्ट्रक्शंस लिमिटेड (पीसीएल) को कम से कम 11 साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया है। विश्व बैंक ने कंपनी के खिलाफ यह कदम एक राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना के लिए तीन ठेकों के काम में धोखाधड़ीपूर्ण व्यवहार के लिए लगाया है।
विश्व बैंक ने एक आदेश में कहा है कि यह प्रतिबंध पीसीएल द्वारा प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से नियंत्रित सभी कानूनी फर्मों पर लागू होगा। प्रतिबंध अवधि के दौरान पीसीएल विश्व बैंक द्वारा वित्तपोषित किसी परियोजना के लिए काम नहीं कर सकेगी।
इस बारे में कंपनी से टिप्पणी के लिए संपर्क के सारे प्रयास विफल रहे। राव तथा नयी दिल्ली में उनके कार्यालय को भेजे गए संदेश का भी कोई जवाब नहीं आया और न ही किसी ने फोन उठाया। हालांकि मंत्री ने दावा किया है कि वह 1983 से ही इस कंपनी के परिचालन से नहीं जुड़े हैं और इसका परिचालन उनकी बेटी कर रही हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, November 28, 2013, 19:48