गैर-सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर महंगा, 220 रुपये की बढ़ोतरी

गैर-सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर महंगा, 220 रुपये की बढ़ोतरी

ज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली : बढ़ती महंगाई के बीच केंद्र सरकार ने जनता पर और बोझ दिया है। गैर-सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर के दामों में 220 रुपये का इजाफा कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि वैश्विक स्तर पर कीमतों में तेजी के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है। गैर-सब्सिडी वाले सिलेंडर वह हैं जिसका उपयोग ग्राहक सब्सिडी युक्त सिलेंडर का कोटा समाप्त होने के बाद करते हैं।

सार्वजनिक क्षेत्र की खुदरा ईंधन कंपनियों ने कहा कि 14.2 किलो के रसोई गैस सिलेंडर की कीमत अब दिल्ली में 1,241 रुपये होगी जो पहले 1,021 रुपये थी। उपभोक्ता साल में सब्सिडी वाले नौ सिलेंडर ले सकते हैं। इसके अलावा उन्हें बाजार दर पर सिलेंडर लेना पड़ता है।

पिछले एक महीने में यह तीसरा मौका है जब गैर-सब्सिडी वाले सिलेंडरों के दाम बढ़ाये गये हैं। एक दिसंबर को ऐसे सिलेंडर का दाम 63 रुपये तथा 11 दिसंबर को 3.50 रुपये बढ़ाया गया था। जब सरकार ने एलपीजी डीलर एवं वितरकों के कमीशन बढ़ाये थे तब दाम में 3.50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी।

सरकार ने सितंबर 2012 में सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडरों की सीमा सालाना छह तय की थी। बाद में जनवरी 2013
में इसे बढ़ाकर नौ कर दिया गया। इस सीमा से अधिक सिलेंडर के लिये उपभोक्ता को बाजार दर पर एलपीजी सिलेंडर खरीदना पड़ता है। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियां औसत आयातित लागत तथा डालर के मुकाबले रपये की विनिमय दर के आधार पर गैर-सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडरों के दाम हर महीने की एक तारीख को संशोधित करती हैं।

सब्सिडी युक्त 14.2 किलो का एलपीजी सिलेंडर की लागत दिल्ली में 414 रुपये है। अधिकारियों के अनुसार सार्वजनिक
क्षेत्र की तेल कंपनियों को सब्सिडी युक्त सिलेंडर पर फिलहाल 762.70 रुपये प्रति सिलेंडर का नुकसान हो रहा है।

First Published: Wednesday, January 1, 2014, 23:01

comments powered by Disqus