Last Updated: Wednesday, March 5, 2014, 13:44
नई दिल्ली : भारत में निजी क्षेत्र की कंपनियों के कारोबार में आठ महीने बाद पिछली जनवरी में पहली बार तेजी लौटती दिख रही है। एचएसबीसी के एक प्रतिष्ठित मासिक सर्वे के अनुसार इस बार फरवरी में सेवा क्षेत्र में गिरावट हल्की हुई जबकि विनिर्माण क्षेत्र अधिक तेजी से बढ़ा।
विनिर्माण और सेवा दोनों क्षेत्रों से जुड़ा एचएसबीसी इंडिया मिश्रित उत्पादन सूचकांक फरवरी में 50.3 पर रहा जो जनवरी के 49.6 से थोड़ा ऊपर रहा। इससे कारोबार में कुल मिला कर आंशिक वृद्धि का संकेत मिलता है। एचएसबीसी ने कहा है कि मौजूदा वृद्धि विनिर्माण क्षेत्र पर टिकी है। सूचकांक के 50 से ऊपर रहने का मतलब है कि वृद्धि हुई है जबकि इससे कम होने संकुचन का संकेतक है।
एचएसबीसी के मुख्य अर्थशास्त्री (भारत और आसियान) लीफ एस्केसेन ने कहा, ‘सेवा क्षेत्र की गतिविधि में स्थिरता आ रही है लेकिन खरीद प्रबंधक सूचकांक अभी भी सतह से नीचे बना हुआ है जो नरमी जारी रहने का संकेत देता है।` (एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 5, 2014, 13:44