शेयर बाजार में मुनाफा वसूली जारी, सेंसेक्स 80 अंक टूटा

शेयर बाजार में मुनाफा वसूली जारी, सेंसेक्स 80 अंक टूटा

मुंबई : शेयर बाजार आज लगातार दूसरे दिन मुनाफा वसूली का शिकार हुआ। कंज्यूमर ड्यूरेबल, बैंकिंग और मेटल शेयरों में निवेशकों की मुनाफा वसूली से बीएसई सेंसेक्स 80 अंक टूटकर एक सप्ताह के निचले स्तर पर आ गया। हालांकि, टीसीएस, इनफोसिस और विप्रो जैसी आईटी कंपनियों के शेयरों में लिवाली ने बाजार को और गिरने से बचा लिया। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स ने 21,000 अंक का स्तर हासिल कर लिया था और कारोबार के दौरान दिन के उच्च स्तर 21,004.54 पर पहुंच गया था। लेकिन मुनाफा वसूली से यह तेजी कायम न रख सका।

पिछले सत्र में 265 अंक गंवाने वाला सेंसेक्स आज 79.85 अंक नीचे 20,894.94 अंक पर बंद हुआ। इससे पहले सेंसेक्स ने 28 अक्तूबर को यह स्तर देखा था। सेंसेक्स दिवाली के दिन विशेष मुहूर्त ट्रेडिंग सत्र में रिकॉर्ड उंचाई पर पहुंच गया था।

नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 38 अंक नीचे 6,215 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह एमसीएक्स स्टाक एक्सचेंज का एसएक्स.40 सूचकांक 77.79 अंक नीचे 12,416.31 अंक पर बंद हुआ।

ब्रोकरेज फर्म बोनांजा पोर्टफोलियो की वरिष्ठ अनुसंधान विश्लेषक निधि सारस्वत ने कहा, दूसरी तिमाही के नतीजे व आरबीआई की मौद्रिक नीति जैसी प्रमुख घटनाएं हो चुकी हैं। इसलिए हमें बाजार में कुछ ठहराव देखने को मिल सकता है। इस बीच, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने कल 162.53 करोड़ रपये की शुद्ध लिवाली की।

एशियाई बाजारों में मिला.जुला रख देखने को मिला। चीन, हांगकांग, सिंगापुर और दक्षिण कोरिया के शेयर सूचकांकों में गिरावट दर्ज की गई, तो जापान और ताइवान के बाजार बढ़त के साथ बंद हुए।

स्थानीय बाजारों में, सेंसेक्स में शामिल 30 में से 20 कंपनियों के शेयर टूटकर बंद हुए जिनमें सेसा स्टरलाइट 2.50 प्रतिशत, जिंदल स्टील 2.01 प्रतिशत, हिंडाल्को 1.87 प्रतिशत, एचडीएफसी 1.54 प्रतिशत, टाटा स्टील 1.51 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक 1.42 प्रतिशत, भेल 1.30 प्रतिशत, एचयूएल 1.26 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक 1.23 प्रतिशत, भारती एयरटेल 1.17 प्रतिशत, आरआईएल 1.14 प्रतिशत, टाटा मोटर्स 1.08 प्रतिशत, महिंद्रा एंड महिंद्रा 0.96 प्रतिशत और बजाज आटो 0.84 प्रतिशत टूट गया। वहीं दूसरी ओर, एनटीपीसी 3.50 प्रतिशत, टीसीएस 2.43 प्रतिशत, सन फार्मा 1.74 प्रतिशत, इनफोसिस 1.25 प्रतिशत और सिप्ला 0.94 प्रतिशत मजबूत हुआ। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, November 6, 2013, 18:25

comments powered by Disqus