Last Updated: Monday, December 16, 2013, 10:55

नई दिल्ली : सरकार ने पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस तथा बिजली क्षेत्र की 34,647 करोड़ रुपये मूल्य की कुछ परियोजनाओं पर शीघ्रता से निर्णय करने का कदम उठाया है ताकि इनकों गति दे कर निवेश में तेजी जायी जा सके। इनमें से कुछ परियोजनाओं को मंजूरी दे दी गई है जबकि बाकी को तत्काल मंजूरी के निर्देश दिए गए हैं।
सरकारी सूत्रों ने बताया कि इनमें बिजली क्षेत्र की 26700 करोड़ रुपये मूल्य की जबकि पेट्रोलियम एवं गैस क्षेत्र की 7,947 करोड़ रुपये मूल्य की परियोजनओं को मंजूरी दे दी गयी है। सूत्रों ने कहा कि ये परियोजनाएं पर्यावरणीय मंजूरी सहित विभिन्न स्वीकृतियों के इंतजार में रकी पड़ी थीं। प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली मंत्रिमंडलीय निवेश समिति (सीसीआई) ने इन परियोजनाओं को तीव्रता से निपटाने का फैसला किया है। इन परियोजनाओं को मंजूरी देने की प्रक्रिया तेज की गई है।
बिजली क्षेत्र की जिन परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है उनमें सागर सुपर तापीय बिजली परियोजना, पश्चिम बंगाल तथा हिंदुजा नेशनल पावर कारपोरेशन लिमिटेड की विशाखापत्तनम परियोजना, मीनाक्षी एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड (आंध्रप्रदेश) तथा राजस्थान में राजवेस्ट पिटहेड तापीय परियोजना शामिल है। इन परियोजनाओं के लिए बची मंजूरियों को जल्द से जल्द जारी करने के निर्देश संबद्ध विभागों को दिए गए हैं। सागर पावर प्रोजेक्ट के मामले में पर्यावरण मंत्रालय को पर्यावरणीय और सीआरजेड (तटीय विनियमय क्षेत्र) की मंजूरयों पर दो सप्ताह में निर्णय करने को कहा गया है।
इसी तरह मंत्रिमंडलीय समिति ने आईओसी की पेट्रोलियम, तेल एवं लुब्रिकेंटस (पीओएल), कोरबा (छत्तीसगढ़) परियोजना को मंजूरी दी है। बिजली मंत्रालय ने बताया है कि हिंदुजा परियोजना के खिलाफ सीआरजेड के उल्लंघन के मामले को आंध्र प्रदेश सरकार देख रही है। (एजेंसी)
First Published: Monday, December 16, 2013, 10:55