राजीव खेर बने भारत सरकार के वाणिज्य सचिव

राजीव खेर बने भारत सरकार के वाणिज्य सचिव

नयी दिल्ली : सरकार ने राजीव खेर को वाणिज्य विभाग में सचिव बनाने का आज निर्णय किया किया । वह 1980 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। यूपी कैडर के अधिकारी खेर वर्तमान में वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय में विशेष सचिव के तौर पर कार्यरत हैं। एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने वर्तमान सचिव एस.आर. राव की जगह खेर को नामित किया है। राव 31 जनवरी को सेवानिवृत्त होंगे।

समिति ने इलेक्ट्रानिक्स व सूचना प्रौद्योगिकी विभाग में सचिव जे. सत्यनारायण की सेवा का कार्यकाल 13 मार्च से बढ़ाकर 30 अप्रैल कर दिया है। साथ ही भारतीय विशेष पहचान प्राधिकरण के मिशन निदेशक वीएस मदान का भी कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ा दिया गया है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, January 15, 2014, 14:14

comments powered by Disqus