Last Updated: Wednesday, December 11, 2013, 15:52

नई दिल्ली : रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन ने आज राजनतिक दलों से अपील की कि वे लंबित प्रमुख आर्थिक विधेयकों को पारित करने का काम न टालें क्योंकि 2014 के आम चुनाव के बाद इसे पारित करना और चुनौतीपूर्ण हो सकता है।
उन्होंने कहा, ‘यह मान कर नहीं चलना चाहिए कि चुनाव के बाद स्थिर सरकार ही बनेगी। इसलिए राजनीतिक दलों के लिए जरूरी विधेयकों को पारित करने के काम को यह मानकर स्थगित करना खतरनाक होगा कि यह काम चुनाव बाद करा लिया जाएगा। चुनाव के बाद की राजनीति और भी चुनौतीपूर्ण हो सकती है।’
राजन आज यहां दिल्ली आर्थिक सम्मेलन 2013 में बोल रहे थे जिसका विषय था ‘अगले पांच साल का एजेंडा।’ इसी तरह राजन ने कहा कि इसी तरह बड़ी और लंबे समय से अटकी पड़ी योजनाओं को लीक पर लाने में देरी या राजकोषीय घाटे में अतिरिक्त बढ़ोतरी से नयी सरकार की चुनौतियां बढ़ेंगी ही।
First Published: Wednesday, December 11, 2013, 15:14