Last Updated: Monday, November 25, 2013, 20:35
मुंबई : विदेशी ब्रोकरेज बैंक ऑफ अमेरिका मेरिल लिंच (बोफाएमएल) ने आज कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक महंगाई पर काबू के लिए अपनी अगली मौद्रिक नीति समीक्षा में रेपो दरों में बढ़ोतरी कर सकता है। हालांकि इसके साथ ही बीओएफएएमएल ने उम्मीद जताई है कि 2014 की दूसरी छमाही में महंगाई की दर नीचे आ सकती है। बोफाएमएल ने कहा कि रिजर्व बैंक महंगाई के खिलाफ अपना संघर्ष जारी रखेगा और 18 दिसंबर की मध्य तिमाही की मौद्रिक समीक्षा में वह रेपो दरों में चौथाई फीसद की बढ़ोतरी कर सकता है।
बोफाएमएल के नोट में कहा गया है, हमारा मानना है कि महंगाई अपने उच्च स्तर को छू चुकी है। लेकिन यह 2014 की दूसरी छमाही से ही नीचे आएगी। हमारा मानना है कि थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति मौजूदा 7 फीसद के उच्चस्तर पर है, लेकिन 2014 की दूसरी छमाही में मानसून सामान्य रहने की स्थिति में यह घटकर 5 प्रतिशत पर आ जाएगी। (एजेंसी)
First Published: Monday, November 25, 2013, 20:35