Last Updated: Tuesday, April 15, 2014, 20:30

नई दिल्ली : फल एवं सब्जियों में तेजी से खुदरा मुद्रास्फीति मार्च में बढ़कर 8.31 प्रतिशत हो गई जो फरवरी में 8.03 प्रतिशत थी।
केंद्रीय सांख्यिकी संगठन की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों में कहा, ‘‘अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (संयुक्त) पर आधारित वार्षिक मुद्रास्फीति की तात्कालिक दर इस साल मार्च में पिछले साल इसी समय की तुलना में बढ़कर 8.31 प्रतिशत हो गई। यह फरवरी 2014 में 8.03 प्रतिशत थी।’’
मार्च 2013 में ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों के लिए तात्कालिक मुद्रास्फीति क्रमश: 8.89 प्रतिशत तथा 7.51 प्रतिशत थी। ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों के लिये फरवरी की मुद्रास्फीति (स्थायी) क्रमश: 8.43 प्रतिशत तथा 7.55 प्रतिशत रही।
सीएसओ द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार कुल मिलाकर खाद्य वस्तुओं की मुद्रास्फीति मार्च महीने में 9.1 प्रतिशत रही जो इससे पूर्व महीने में 8.57 प्रतिशत थी। सब्जियों के दाम एक साल पहले की तुलना में 16.8 प्रतिशत ऊंचे रहे जबकि फरवरी में इनके दाम पिछले साल से 14.04 प्रतिशत अधिक थे। इसी तरह फलों के खदरा दाम भी मार्च,14 में 17.19 प्रतिशत ऊंचे थे जबकि फरवरी में इनके दाम का स्तर सालाना आधार पर 15.79 प्रतिशत चढ़ा था।
अंडा, मछली तथा मांस जैसे उत्पादों में खुदरा मुद्रास्फीति मार्च महीने में नरम होकर 9.54 प्रतिशत रही जबकि फरवरी में यह 9.69 प्रतिशत थी। अनाज और संबद्ध उत्पादों की महंगाई दर आलोच्य महीने में घटकर 9.61 प्रतिशत पर आ गयी जो फरवरी में 9.93 प्रतिशत थी।
हालांकि दूध तथा दूध उत्पादों के दाम मार्च में 11.02 प्रतिशत ऊंचे थे। फरवरी में इस वर्ग में महंगाई दर वाषिर्क आधार पर 10.37 प्रतिशत थी। मसालों के दाम आलोच्य महीने में 8.7 प्रतिशत उंचे रहे। फरवरी में इनकी महंगाई 8.48 प्रतिशत थी। दिसंबर 2013 से लगातर तीन महीनों तक खुदरा मुद्रास्फीति नरम हुई थी। थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति मार्च महीने में बढ़कर 5.7 प्रतिशत हो गयी जो तीन महीने का उच्च स्तर है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 15, 2014, 20:30