केजी-डी6 में रिलायंस करेगी तेल कुओं की मरम्मत

केजी-डी6 में रिलायंस करेगी तेल कुओं की मरम्मत

नई दिल्ली : रिलायंस इंडस्ट्रीज 2014 की पहली तिमाही के दौरान उत्पादन बढ़ाने के लिए केजी-डी6 क्षेत्र में बंद तेल कुओं में से एक तिहाई की मरम्मत करेगी।

रिलायंस इंडस्ट्रीज को रेत और पानी घुस जाने के कारण केजी-डी6 क्षेत्र में धीरूभाई-1 और तीन गैस क्षेत्र में 18 तेल कुओं को बंद करना पड़ा था जिसके कारण गैस उत्पादन 85 प्रतिशत घटकर 94 लाख घनमीटर प्रति दिन रह गया।

कंपनी की केजी-डी6 क्षेत्र अल्पांश भागीदार निको रिसोर्सेज ने कहा वह डी1-डी3 क्षेत्र में ड्रिलिंग रिग लगा रही है ताकि चालू वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में इस क्षेत्र से उत्पादन बढ़ाया जा सके।

निको की केजी-डी6 क्षेत्र में 10 प्रतिशत हिस्सेदारी है। कंपनी ने दूसरी तिमाही के नतीजे में कहा कि मरम्मत से गैस उत्पादन में बढ़ोतरी होगी। (एजेंसी)

First Published: Sunday, November 17, 2013, 23:24

comments powered by Disqus