डॉलर की सतत बिकवाली से रुपया 7 माह के उच्चतम स्तर पर

डॉलर की सतत बिकवाली से रुपया 6 माह के उच्चतम स्तर पर

मुंबई : निर्यातकों और बैंकों की ओर से डॉलर की सतत बिकवाली से रुपया मंगलवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 29 पैसों की तेजी के साथ 60.48 रुपए प्रति डॉलर के भाव पर बंद हुआ। यह स्थानीय करीब सात माह में रुपए की सबसे मजबूत दर है।

अन्तरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 60.60 पर मजबूत खुला। सोमवार को यह 60.77 बंद हुआ था।

भारी विदेशी पूंजी प्रवाह के चलते रुपया 60.44 रुपए प्रति डॉलर तक चढ़ गया था। अंत में यह 29 पैसों की तेजी के साथ 7 महीने के उच्चतम स्तर 60.48 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ। इससे पूर्व रुपया एक अगस्त 2013 को 60.43 रुपए प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ था।

तीन लगातार सत्रों में रुपए में 86 पैसों की तेजी आई है। इस बीच भारतीय रिजर्व बैंक ने आज के लिए संदर्भ दर 60.4935 रुपए प्रति डॉलर और 83.6745 रुपए प्रति यूरो निर्धारित की थी। पौंड, यूरो और जापानी येन के मुकाबले रुपए में मजबूती रही। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, March 25, 2014, 19:25

comments powered by Disqus