`भारत में स्कॉच व्हिस्की की गिर सकती हैं कीमतें`

`भारत में स्कॉच व्हिस्की की गिर सकती हैं कीमतें`

हैदराबाद : यूरोपीय संघ के साथ मुक्त व्यापार समझौता पूरा होने पर भारत में स्कॉच व्हिस्की की कीमत कम हो सकती है। यह बात स्काटलैंड की निवेश एवं व्यापार संवर्धन एजेंसी एसडीआई ने कही है।

स्काटिश डेवलपमेंट इंटरनेशनल (एसडीआई) के भारतीय कारोबार के प्रमुख रूमा कुमार बस्सी ने कहा कि मुक्त व्यापार समझौते के बाद स्कॉच व्हिस्की पर आयात शुल्क घटकर 40 प्रतिशत हो जाएगा जो फिलहाल 150 प्रतिशत है। उन्होंने कहा, ‘यूरोपीय संघ और भारत के बीच मुक्त व्यापार समझौते पर बात हो रही है। व्हिस्की पर आयात शुल्क पर समझौता इसका हिस्सा है। समझौता होने पर हमें उम्मीद है कि स्कॉच व्हिस्की के आयात शुल्क में बदलाव होगा।’ (एजेंसी)

First Published: Friday, February 14, 2014, 13:02

comments powered by Disqus