Last Updated: Friday, March 28, 2014, 17:57
मुंबई : भारतीय प्रतिभूति एवं विनियम बोर्ड (सेबी) ने एसवीएस सिक्योरिटीज पर शेयर बाजार में कारोबार से एक साल का प्रतिबंध लगा दिया है। एसवीएस सिक्योरिटीज ने हरिता सीटिंग सिस्टम्स के शेयरों में लेनदेन के मामले में शेयर ब्रोकर के रूप में पूरी तरह जांच पड़ताल नहीं की।
सेबी ने कहा कि एसवीएस सिक्यारिटीज कुछ ग्राहकों की ओर से हरिता के शेयरों में अपने उप ब्रोकर की ओर से किए गए लेनदेन में पूरी सावधानी व दक्षता नहीं दिखा पाई। बाजार नियामक ने 27 मार्च को जारी आदेश में एसवीएस सिक्योरिटीज पर प्रतिभूति बाजार में कारोबार की एक साल की रोक लगा दी है। इसके साथ ही कंपनी पर प्रतिभूति बाजार में खरीद बिक्री या अन्य सौदे करने की भी रोक लगाई गई है। सेबी ने 3 नवंबर, 2009 से 31 मार्च, 2010 के दौरान हरिता सीटिंग सिस्टम्स के शेयरों में कारोबार की जांच की थी।
First Published: Friday, March 28, 2014, 17:57