Last Updated: Tuesday, April 29, 2014, 18:22
मुंबई : निवेशकों की मुनाफावसूली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 165 लुढ़ककर 22,466.19 अंक पर बंद हुआ। विभिन्न नकारात्मक चीजों को लेकर निवेशक कुछ चौकन्ने हो गए हैं। अमेरिकी फेडरल रिजर्व की आज शुरू हो रही दो दिन की मौद्रिक नीति संबंधी बैठक का भी निवेशकों की धारणा पर असर पड़ा है। अटकलें हैं कि अमेरिका का संधीय केंद्रीय बैंक सरकारी बांडों की अपनी मासिक बांड खरीद में 10 अरब डालर की और कटौती कर सकता है।
स्थानीय बाजार में लगातार तीसरे कारोबारी दिन से मुनाफावसूली जारी है। आज कुल 12 खंडों में 11 के सूचकांक नुकसान में रहे। धातु, बैंकिंग, वाहन तथा बिजली खंडों के सूचकांकों में सबसे ज्यादा गिरावट रही। टिकाउ उपभोक्ता सामान बनाने वाली कंपनियों के शेयरों के खंड का सूचकांक बढ़त के साथ बंद हुआ। तीस प्रमुख शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 165.42 अंक या 0.73 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,466.19 अंक पर बंद हुआ। कुल मिलाकर तीन कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स 410.35 अंक नीच आ चुका है। इसी प्रकार, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 46 अंक या 0.68 प्रतिशत की गिरावट के साथ 6,715.25 अंक पर बंद हुआ।
निवेशक यूक्रेन मामले में गतिविधियों को लेकर चिंतित हैं। अमेरिका पहले ही कुछ प्रतिबंधों की घोषणा कर चुका है तथा रूस की अर्थव्यवस्था के प्रमुख क्षेत्रों में और आर्थिक प्रतिबंध लगाने की चेतावनी दी है। घरेलू मोर्चे पर पूंजी प्रवाह में नरमी तथा सामान्य से कमजोर मानसून को लेकर निवेशक सचेत हैं।
कारोबारियों के अनुसार निवेशकों को लोकसभा चुनाव के नतीजे का इंतजार है और उन्हें उम्मीद है कि नई स्थिर सरकार सुधार उपायों पर कदम उठाएगी। वर्सटी ब्रोकिंग सर्विसेज के शोध प्रमुख जिग्नेश चौधरी ने कहा, स्थानीय शेयर बाजार में कमजोर रूख बना हुआ है..कल विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बिकवाली की और पूरे महीने इनकी शुद्ध लिवाली कम रही। साथ ही डीआईआई (घरेलू संस्थागत निवेशक) इक्विटी में शुद्ध रूप से बिकवाल रहे..।
जिन प्रमुख कंपनियों के शेयरों में गिरावट आयी उसमें टाटा स्टील (4.79 प्रतिशत), हिंदुस्तान यूनिलीवर (3.01 प्रतिशत), हिंडाल्को (2.87 प्रतिशत), टाटा पावर (2.65 प्रतिशत), बजाज आटो (2.20 प्रतिशत), एसबीआई (1.90 प्रतिशत), मारुति सुजुकी (1.85 प्रतिशत), टाटा मोटर्स (1.76 प्रतिशत), एचडीएफसी बैंक (1.30 प्रतिशत) शामिल हैं।
सेंसेक्स में शामिल 30 प्रमुख शेयरों में 25 नुकसान में रहे। एशियाई बाजारों में ताइवान, चीन, हांगकांग के बाजारों में तेजी आयी जबकि दक्षिण कोरिया तथा सिंगापुर में गिरावट देखने को मिली। यूरोपीय बाजारों में शुरूआती कारोबार में तेजी का रूख रहा।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 29, 2014, 17:29